लोग हो रहे हे दीवाने TVS Apache RTR 160 के , जानिए कीमत ?

हेलो दोस्तों आपका आज के इस आर्टिकल में स्वागत है ,भारत के टूव्हीलर सेक्टर में इन दिनों स्पोर्टस रेसर बाइक का बोलबाला है। जिसमें बजाज,होड़ा, के अलावा सुजुकी कपंनी की बाइक मार्केट में तहलका मचा रही है। अब इसके बीच TVS मोटर कंपनी ने अपनी लोकप्रिय Apache RTR 160 का रेसिंग एडिशन मात्र 1,28,720 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत के साथ लॉन्च कर दिया है। जिसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। यदि आप इस बाइक को खरीदना चाहते है तो जान लें इसकी खूबियों के बारे में,,

लोग हो रहे हे दीवाने TVS Apache RTR 160 के , जानिए कीमत ?

Apache RTR 160 रेसिंग एडिशन

Apache RTR 160 का लुक कपंनी ने काफी आकर्षिक बनाया है इसमें आपको इसका मैट ब्लैक कलर के साथ बोल्ड रेड और ग्रे कलर का कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है। इसके लाल अलॉय व्हील्स इसे स्पोर्टी टच देने में मदद करते हैं।

लोग हो रहे हे दीवाने TVS Apache RTR 160 के , जानिए कीमत ?

ALSO READ Gold-Silver Price Today: सोना आज फिर हुआ महंगा, चांदी के रेट में भी इजाफा, जानें क्या है 22 कैरेट गोल्ड की कीमत

Apache RTR 160 का इंजन

Apache RTR 160 एडिशन के इंजन के बारे में बात करे तो इसमें 160 सीसी का एयर-कूल्ड इंजन देखने को मिलता है, जो 16.04 एचपी की पावर और 12.7 एनएम का पीक टॉर्क करने की क्षमता रखता है। इसके इंजन को पांच-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है जो 107 किमी प्रति घंटे की रफ्तार दे सकती है।

लोग हो रहे हे दीवाने TVS Apache RTR 160 के , जानिए कीमत ?

Apache RTR 160 फीचर्स

Apache RTR 160 के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें तीन राइड मोड देखने को मिलेगें- जिसमें स्पोर्ट, अर्बन और रेन शामिल है इसके अलावा इस बाइक में आपको डिजिटल LCD क्लस्टर, नेविगेशन और नोटिफिकेशन के लिए वॉयस असिस्ट के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गई है. LED हेडलैंप और टेल लैंप भी इसमें शामिल किए गए है।