OMG…पत्नी ने पति को प्रेमिका के साथ रंगे हाथों पकड़ा, फिर क्या हुआ.., सामने आए वीडियो में देखिए
नई दिल्ली:उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पत्नी ने पति को उसकी प्रेमिका के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। फिर क्या था पकड़े जाने पर पति आग बबूला हो गया और गुस्से से भी लाल हुआ। लेकिन, पुलिस की मौजूदगी में भी पत्नी को थप्पड़ जड़ दिया। इससे पता लगता है कि आरोपी पति का हौंसले काफी बुलंद था।
पुलिस जब पीड़िता के पति को प्रेमिका के घर से बाहर लेकर आ रही थी, तभी पत्नी ने उसकी अकल होश ठिकाना लगाने के लिए थप्पड़ लगाया और इतनी देर में गुस्साए पति ने भी एक थप्पड़ जड़कर अपनी ताकत का एहसास करवाया। हालांकि, इस बीच पुलिस ने बीच-बचाव करके मामले को शांत कराया और दोनों को अलग किया। हैरान करने वाली बात ये रही कि मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने वीडियो भी बना लिया, जब यह वायरल हुआ तो लोगों ने अपनी-अपनी तरीके से कमेंट किए।बम्पर ऑफर Bullet खरीदने का सपना होगा पूरा ,मात्र ₹1844 में घर ले जाये .
Extra-marital affair kalesh (The wife caught her husband red handed with his girlfriend. The husband and wife fought in the presence of the police) Hapur UP
pic.twitter.com/cDcJTyaM5j— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) July 7, 2024
अब सामने आई रिपोर्ट में पत्नी ने पति का काफी दूर तक पीछा किया, क्योंकि वो घर से काम के बहाना बताकर निकला था, लेकिन पीड़िता का पति अपनी प्रेमिका के पास पहुंच गया। इसके बाद पत्नी पुलिस के साथ पहुंची और उसे गिरफ्तार करवाया, अब माना जा रहा है कि उसका पति पिछले तीन साल से उसके साथ संबंध में है।
गौरतलब है कि इस लोगों ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया और करीब 6 लाख यूजर्स इसे देख चुके हैं और काफी तेजी से वायरल हो रहा है, लेकिन इस बीच कई लोगों ने पति के इस बर्ताव पर आलोचना भी की।
सामने आए वीडियो में लोगों ने कमेंट किया कि ये तो आज के माहौल में आम बात हो गई है। एक दूसरे यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट किया कि अगर आपको लॉयल पार्टनर मिल जाए तो उसे कृपा करके बचा कर रखें क्योंकि आज की दुनिया ऐसे कोहिनूर मिलना आसान बात नहीं।दमदार लुक के साथ लॉन्च हुआ Suzuki Burgman Street 125 ,जानिए कीमत ?