NTA फिर विवादों में, अब CUET UG आंसर-की पर मचा बवाल

NTA फिर विवादों में, अब CUET UG आंसर-की पर मचा बवाल

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी यानी की एनटीए फिर से विवादों में हैं. ताजा मामला सीयूईटी यूजी 2024 आंसर-की को लेकर हैं. एनटीए की ओर से सीयूईटी यूजी परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की 7 जुलाई को जारी की गई थी.

तब से इस पर बवाल मचा है. अभिभावकों का दावा है कि एनटीए की ओर से जारी प्रोविजनल आंसर-की में 6 विषयों के आधे से अधिक जवाब गलत है.

एनटीए ने प्रोविजनल आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को 9 जुलाई तक का समय दिया था. आपत्ति दर्ज कराने के लिए प्रति प्रश्न 200 रुपए फीस भी निर्धारित की गई थी. सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा का आयोजन 15 मई से 29 मई तक देश भर में हाइब्रिड मोड में किया गया था.

क्या है आरोप?

एनटीए की ओर से बड़ी लापरवाही सामने आई है. टीवी9 भारतवर्ष से खास बातचीत में शिक्षाविद केशव अग्रवाल ने कहा कि मनोविज्ञान, कानूनी अध्ययन, इकोनोमिक्स, फिजिक्स इंग्लिश और बॉयोलाजी के उत्तर में भारी गड़बडी पाई गयई है.

क्यों भरें हम पैसा?

एनटीए के मुताबिक यदि आपको किसी भी प्रश्न के सवाल पर आपत्ति है तो 200 रुपये प्रति प्रश्न फीस जमा कर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. टीवी9 को मिली जानकारी के मुताबिक एक- एक अभिभावक ने 35 प्रश्नों के 6800 रुपए जमा किए हैं. अभिभावकों की परेशानी इस बात को लेकर है कि आखिरकार वह क्यों इतनी रकम एनटीए को भरे. अभिभावकों का आरोप है कि यह तो पैसा कमाने का जरिया बनकर रह गया है.

सब कुछ है जांच के दायरे में

एनटीए सूत्रों के मुताबिक सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा को लेकर में कुछ छात्रों ने आपत्ति दर्ज की है. जिन छात्रों ने 30 जून तक एनटीए को अपनी आपत्ति भेजी हैं. उसकी कमेटी जांच कर रही है. कमेटी जांच में जिन छात्रों की आपत्ति सही निकलेगी. उनको 15 से 19 जुलाई के बीच दोबारा परीक्षा का मौका मिलेगा. सीयूईटी यूजी री-टेस्ट कंप्यूटर आधारित यानी की सीबीटी मोड में होगा.

मास-मीडिया में भी गलती

टीवी9 भारतवर्ष को मिली जानकारी के मुताबिक मॉस -मीडिया समेत अन्य कंप्यूटर आधारित परीक्षा के भी 35 से 36 प्रश्न गलत हैं. फिजिक्स और केमिस्ट्री में हटाए गए चैप्टर से प्रश्न पूछे गए हैं. लीगल स्टडीज पेपर में एक प्रश्न पूछा गया था कि भोपाल गैस त्रासदी के मद्देनजर भारत सरकार ने संविधान के किस अनुच्छेद के तहत 1986 का पर्यावरण संरक्षण अधिनियम लागू किया था.

एनसीईआरटी पुस्तकों के अनुसार, सही उत्तर अनुच्छेद 253 (प्रश्न पत्र का विकल्प 4) होगा. हालांकि प्रोविजनल आंसर-की के अनुसार सही विकल्प अनुच्छेद 38 (प्रश्न पत्र पर विकल्प 2) है. इसी तरह कंप्यूटर साइंस पेपर में एआरपीएएनईटी के पूर्ण रूप का जवाब किताबों के अनुसार एडवांस्ड रिसर्च प्रोजेक्ट्स एजेंसी नेटवर्क है. इसे आंसर-की में स्वचालित रिसर्च प्रैक्टिकल एप्लिकेशन नेटवर्क के रूप में चिह्नित किया गया है.NTA फिर विवादों में, अब CUET UG आंसर-की पर मचा बवाल