Non veg parcel in veg parcel: पनीर टिक्का के आर्डर पर भेज दिया चिकन, लोगों ने बिरयानी सेंटर में जाकर किया खूब हंगामा
भिलाई: किचेन पार्सल के नाम से पूरे देश में फेमस बहरूज बिरयानी कंपनी ने तीजा के दिन एक घर में पनीर टिक्का के आर्डर पर चिकन भेज दिया। जिसके बाद परिवार के लोगों ने बहरूज बिरयानी सेंटर में जाकर खूब हंगामा किया।
परिजनों ने बताया कि तीजा के दिन महिलाओं का व्रत था। इसलिए घर पर दाल और चावल बनाने के बाद बेटे ने पनीर टिक्का आर्डर कर दिया, लेकिन जब खाने की टेबल में पार्सल खोला तो उसमें चिकन निकला। इसके बाद पूरे घर में हंगामा खड़ा हो गया।उन्होंने बताया कि पार्सल में स्किटर भी बकायदा पनीर टिक्का का ही लगा हुआ था और बिल भी उसी का लिया गया। लेकिन अंदर चिकन पार्सल कर दिया। इस घटना के बाद सुनील के साथ कई लोग बहरूज के किचन पहुंचे और वहां जमकर हल्ला मचाया। उन्होंने वहां के जीएम अकबर खान पर आरोप लगाया। अकबर ने उनसे इस गलती के माफी मांगी। इसके बाद भी लोग काफी भड़के हुए थे।2024 में करीब डेढ़ हजार नक्सली हुए कम, बस्तर IG ने कहा जल्द नक्सल मुक्त होगा बस्तर