Nissan X Trail कार Skoda Kodiaq का करेगी दबदबा ख़तम ,जानिए कीमत ?

हेलो दोस्तों आपका आज के इस आर्टिकल म स्वागत ह ,Nissan X Trail जापान की जानी मानी कंपनी, निसान अब जल्द ही भारत में अपनी एक नई धांसू कार लॉन्च करने वाली है जिसका मुकाबला एक्स-ट्रेल हुंडई टक्सन, स्कोडा कोडियाक और वोक्सवैगन टिगुआन जैसी कारों से होगा आपको बता दें कि इस कार में नए फीचर्स और एडवांस टेक्नोलॉजी देखने को मिल सकती है जो भारतीय युवाओ को काफी ज्यादा पसंद आएगी, आइये जानते है Nissan X Trail के लॉन्चिंग डेट, इंजन, माइलेज, कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से तो हमारे साथ आगे तक जुड़े रहिये .

Nissan X Trail कार Skoda Kodiaq का करेगी दबदबा ख़तम ,जानिए कीमत ?

Nissan X Trail Features

इस कार में कई एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें एयरबैग (दो आगे के लिए, एक साइड में चेस्ट और हेड प्रोटेक्शन के लिए और एक बीच में बैठने वालों के लिए), एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल शामिल हैं। एवं इस कार में कई अन्य फीचर्स भी शामिल किये जायेंगे जैसे फिसलन भरी सड़कों पर वाहन को संभालने में सहायता, खड़ी चढ़ाई पर वाहन को फिसलने से रोकना, ढलान पर स्पीड कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट में वाहन होने पर चेतावनी, गलती से अपनी लेन से बाहर निकलने पर चेतावनी, 360 डिग्री कैमरा जो वाहन के चारों ओर का पूरा नजारा दिखाता है, जो पार्किंग में मदद करता है और वाहन के सामने कोई वाहन आने पर ऑटोमैटिक ब्रेक लगाना। ये सभी प्रीमियम फीचर्स मिलकर निसान एक्स-ट्रेल को बेहद सुरक्षित और दमदार वाहन बनाते हैं।

Nissan X Trail कार Skoda Kodiaq का करेगी दबदबा ख़तम ,जानिए कीमत ?

ALSO READ  दर्शको के होश उड़ाने आया Xiaomi का प्रीमियम स्मार्टफोन, मिलेंगे सोच से भी परे फीचर्स और अट्रेक्टिव लुक

X Trail Engine and Mileage

X Trail के इंजन की मैक्स पावर 213PS की है और 330Nm का टॉर्क यह पैदा करता है। इस दमदार कार का एवरेज माइलेज 13.51 – 16.39 किलोमीटर पर लीटर होने वाला है, और यह करीब 180 से 200 kmph का टॉप स्पीड देने में सक्षम होगा।

Nissan X Trail कार Skoda Kodiaq का करेगी दबदबा ख़तम ,जानिए कीमत ?

X Trail Price & Launch date

वही अगर बात करें Nissan X-Trail के कीमत और लॉन्चिंग डेट की तो इसकी की कीमत 26 से 32 लाख के बिच में होने की उम्मीद है। और यह इंडिया में August 2024 के महीने में लॉन्च होने वाली है।