रायगढ़ : रायगढ़ में चार लोगों ने लोहार दंपत्ति की पिटाई कर दी। जिससे दोनों घायल हो गए। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई। जानकारी के अनुसार, जगतपुर की रहने वाली 33 वर्षीय बबीता विश्वकर्मा घर पर ही सिलाई का काम करती हैं। उनके पति वीरेंद्र विश्वकर्मा लोहार का काम करते हैं। जिससे काम करते समय आए दिन शोर-शराबा सुनने को मिलता है।
इसी बीच शनिवार को पड़ोस में रहने वाले सिंघल यादव, माया यादव, दिवाकर यादव, शाहीना खान उनके घर पहुंचे। बबीता से कहने लगे कि इस जगह को छोड़कर तुम लोग चले जाओ। तुम लोगों के काम से सब परेशान हैं। जिस पर बबीता ने उन्हें समझाया, तब वे नहीं माने। गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर बबीता की लात-घुसों और ईंट से पिटाई कर दी।