Chhattisgarh विधानसभा का मानसून सत्र शुरू: Balodabazar हिंसा, कानून व्यवस्था समेत इन मुद्दों पर विपक्ष उठाएगा सवाल

Raipur : छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में आज सोमवार को विधानसभा के समिति कक्ष में कार्य मंत्रणा समिति की बैठक आयोजित की गई है। बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप सहित समिति के सदस्य उपस्थित हैं।

आज सोमवार से विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो रही है। यह 26 जुलाई तक चलेगा। इस बीच पांच बैठकें होंगी। विपक्षी कांग्रेस पार्टी पूरी रणनीति के साथ भाजपा सरकार घेरने का प्रयास करेगी। इसके साथ ही साय सरकार छह महीने के कार्यकाल में असफलताओं को गिनाएगी। इस दौरान बलौदाबाजार हिंसा, कानून व्यवस्था, बिजली कटौती और दर में बढ़ोतरी समेत कई मुद्दों पर बहस चल सकती है।

Chhattisgarh विधानसभा का मानसून सत्र शुरू: Balodabazar हिंसा, कानून व्यवस्था समेत इन मुद्दों पर विपक्ष उठाएगा सवाल

बता दें कि इन दिनों कांग्रेस पार्टी बलौदाबाजार हिंसा, प्रदेश की कानून व्यवस्था और बिजली की समस्या को लेकर लगातार बीजेपी सरकार को घेरने का प्रयास कर रही है। विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने पर विपक्षी एक बार फिर इन मुद्दों को लेकर सदन में आवाज उठाएंगे। इसके साथ ही भाजपा के विधायक मंत्रियों के ध्यानाकर्षण करेंगी।