MG ने लॉन्च की अपनी नई इलेक्ट्रिक कार MG Cloud , जानिए फीचर्स ?

हेलो दोस्तों आपका आज के इस आर्टिकल में स्वागत है ,इलेक्ट्रिक व्हीकल बाजार काफी तेजी के साथ गो कर रही है। यही वजह है कि आज दुनिया भर की कंपनी अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल डेवलप करने पर जोरों से कम कर रही है इसी बीच MG मोटर्स अपना एक और नया इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर को लॉन्च करने की तैयारी में है जो की 2025 में लॉन्च के होने की पूरी उम्मीद की जा रही है। दरअसल इस फोर व्हीलर का नाम MG Cloud EV हैं। आपको बता दे कि इसमें सिंगल चार्ज में 460 किलोमीटर तक की शानदार रेंज देखने को मिलेगी। चलिए इस इलेक्ट्रिक कर के बारे में और विस्तार से जान लेते हैं।

MG ने लॉन्च की अपनी नई इलेक्ट्रिक कार MG Cloud , जानिए फीचर्स ?

MG Cloud EV के फीचर्स

इस कार का डिजाइन बहुत ही आकर्षक और आधुनिक रखा गया है। आपको बता दे की फोर व्हीलर के फ्रंट और रियल में पूरी चौड़ाई वाले एलइडी लाइट बार लगाए गए हैं। और बंपर पर लगे हेडलैंप के साथ स्टेप फ्रंट एंड डिजाइन इसे एक अलग लुक प्रदान करती है। वही EV की लंबाई 4.3 मीटर और वही व्हीलबेस 2700mm होने वाली है। यह EV 5 सीटर होगी जिसमें 18 इंच के एलॉय व्हील्स लगे होंगे।

MG ने लॉन्च की अपनी नई इलेक्ट्रिक कार MG Cloud , जानिए फीचर्स ?

MG Cloud EV के शानदार इंटीरियर

एमजी की तरफ से आने वाले इस इलेक्ट्रिक कर के इंटीरियर काफी लग्जरी देखने को मिलेंगे साथ ही इसके फीचर्स में भी कई एडवांस फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है, जो कि इस EV को एक अलग पहचान बनाने में सहायता प्रदान करती है। आपको बता दे कि इसमें 360 डिग्री कैमरा, बड़ा इंपॉर्टेंट सिस्टम, स्टेटिक लेदर सीट 135 डिग्री बैक सीट रीक्लिन के साथ सोफा, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं।

ALSO READ ICSI CSEET July Result 2024 OUT: आईसीएसआई सीएसईईटी जुलाई सेशन का रिजल्ट घोषित, लिंक icsi.edu पर हुआ एक्टिव

MG Cloud EV के बैटरी और रेंज

वही इस इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर के बैट्री पैक तथा रेंज की बात करें तो इसमें कंपनी दो प्रकार के बैट्री पैक ऑप्शन देता है जिसमें 37.9 के और 50.6 के है वही रेंज की बात करें तो बड़ी बैट्री पैक के साथ 460 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रंगे मिलती है तो छोटी बैटरी पैक के साथ हमें 360 किलोमीटर की ड्राइविंग रेस देखने को मिल जाती है।

MG ने लॉन्च की अपनी नई इलेक्ट्रिक कार MG Cloud , जानिए फीचर्स ?

MG Cloud EV की कीमत

कीमत तथा लॉन्च डेट की बात की जाए तो MG Cloud EV बाजार में 20 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर लांच होने की उम्मीद की जा रही है। वही लॉन्च डेट की बात करें तो यह फोर व्हीलर 2025 तक हमें देखने को मिल सकती है।