Traffic New Rule ने लगाई वाहन चालकों की वाट आज से गाड़ी पर HSRP नहीं होने पर कटेगा 5 हजार का चालान जाने। मिली जानकारी के मुताबित बताय अजा रहा की 1 अगस्त से वाहनों पर HSRP नहीं होने पर ₹5000 का चालान काट जायेगा। दिसंबर में ये आदेश जारी हुए थे। जिसके लिए अंतिम तारीख 31 जुलाई थी अब चालान काटना शुरु हों जायेगा।
दोस्तों ये खबर आपके लिए बहुत ही अधिक जरूरी है। जो आज 1 अगस्त से सरकार के वाहनों के लिए न्यू रूल्स भी जारी किये। अब जिन वाहनों HSRP नहीं लगेगी उन सभी वाहनों का ₹5000 का चालान भी काटा जाएगा। अब सरकार के दौरान दिसंबर 2023 से जारी हुए निर्देश के बावजूद भी अभी भी लगभग 21 लाख से अधिक वाहनों के लिए प्लेट नहीं लगी है।
बताया जा रहा की अब high security number plate लगाने के बाद में प्लेटो को चेंज करने विभिन्न संबंधित अपराधों से निपटने के लिए सरकार को सहायता भी ली जाएगी। जिसमे उन्हें अल्युमिनियम जैसी उच्च क्वालिटी वाली सामग्रियों को तैयार भी किया जायेगा। अब प्रत्येक high security number plate के लिए एक अलग पहचान संख्या बताई जा रही।
परिवहन विभाग की ओर से high security number plate लगाने के रूल्स शक्ति से लागू किये जायेगे। जिसमे आपको 5 वर्ष पुराने सभी के रूल्स के अंतर्गत शामिल होंगे। अब 2 दो पहिया के लिए 425 रुपए, कार के लिए ₹650 के दौरान और भारी वाहन के लिए 730 रुपए निर्धारित किये जायेगे।वहीं अगर ट्रेक्टर कृषि कार्य से जुड़े वाहनों के लिए 495 तय किए जायेगे।
निर्देश के मुताबित तय जा रहा की अब Security Radium Number Plate नहीं लगवाने पर दो पहिया वाहनों को प्रथम ट्रैफिक चालान ₹2000 कटेगा। जिसके पश्चात ₹5000 का चालान भी दिया जायेगा। अगर आपका वाहन भी चार पहिया वाला हो तो आपका प्रथम चालान ₹5000 का कटेगा। जो दोबारा ₹10000 का चालान देना बहुत ही अनिवार्य होगा।
HSRP High Security Registration Plate लगाने के लिए आवेदन प्रोसेस
- आधिकारिक Book My HSRP वेबसाइट पर जाना होगा।
- जहां आपको अपना वाहन नंBAR, Engine No.,Chassis Noईंधन और और संपर्क जानकारी जैसे विवरण दर्ज करें।
- कैप्चा कोड इनपुट करने के बाद, प्लेट स्थापना के लिए अपना पसंदीदा फिटमेंट स्थान और अपॉइंटमेंट स्लॉट चुनें।
- बुकिंग विवरण सत्यापित करें, भुगतान करें और अपने रिकॉर्ड के लिए भुगतान रसीद डाउनलोड भी करना होगा।
- जो पूरा होने पर आपको अपने पंजीकृत phone नंबर पर एक सूचना भी दी जाएगी। जिसमें आपको सूचित किया जाएगा कि आपका HSRP स्थापना के लिए तैयार अंत में, प्लेट तैयार होने के संबंध में अपने पंजीकृत phone नंबर पर अधिसूचना भी दी जाएगी Traffic New Rule ने लगाई वाहन चालकों की वाट आज से गाड़ी पर HSRP नहीं होने पर कटेगा 5 हजार का चालान जाने