बलौदाबाजार : गुरुवार को क्षेत्र में दौरा के लिए निकले पलारी नायब तहसीलदार चुम्मन लाल ध्रुव ने मानवता दिखाते हुये दुर्घटना में घायल छात्र की मदद किया है, दरअसल वटगन और कौड़िया के बीच पुलिया के समीप स्कूल जाते समय मुख्यमार्ग पर खड़े बच्चें को माजदा 407 वाहन ने ठोकर मार दिया।
जिसके कारण बच्चें के सर और पैर में गंभीर चोटें आया था। इसी दौरान सामने से आ रहे नायब तहसीलदार श्री ध्रुव ने तत्काल तहसील के वाहन के साथ ग्रामीणों की मदद से घायल छात्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलारी पहुंचाया गया। जहाँ डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के पश्चात बच्चें को परिजनों के साथ रायपुर रिफर कर दिया गया।
CG News : स्कूल जा रहें छात्र को माजदा वाहन ने ठोका, नायब तहसीलदार ने पहुंचाया अस्पताल
जानकारी के अनुसार बच्चा 6वी कक्षा में अध्ययनरत है। हालांकि उचित उपचार के बाद बच्चे की स्थिति सामान्य बताया जा रहा है। वही पलारी पुलिस ने माजदा को पकड़ लिया है, लेकिन मौके का फायदा उठाकर ड्राइवर फरार हो गया है। इधर नायब तहसीलदार की मदद को परिजनों सहित ग्रामीणों ने संवेदनशीलता बताया है।