नमस्कार दोस्तों आपका आज के इस आर्टिकल म स्वगत ह . आप अपने लिए एक नई कार खरीदने का विचार कर रहे हैं? तो आज हम आपको मारुति की सर्वश्रेष्ठ कार के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जो आपके लिए कीमत और फीचर्स के मामले में सबसे बेहतर साबित हो सकती है. मारुति की MPV सेगमेंट में आने वाली XL7 माइलेज और इंजन के मामले में भी एक बढ़िया विकल्प है. आइए विस्तार से जानते हैं मारुति XL7 के बारे में।
Maruti की धांसू गाड़ी हुई लॉन्च Innova की करेगी बत्ती गुल ,जानिए फीचर्स ?
XL7 के फीचर्
कम्पनी ने इस गाड़ी म बहुत से तगड़े फीचर्स दिए ह जैसे की उपयोग में आसान इंफोटेनमेंट सिस्टम,स्मार्टफोन कनेक्टिविटी,एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो,ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल ,डुअल एयरबैग्स,एबीएस के साथ ईबीडी,इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल,सनरूफ,360 डिग्री कैमरा आदि जैसे फीचर्स दिए गई ह .
Maruti की धांसू गाड़ी हुई लॉन्च Innova की करेगी बत्ती गुल ,जानिए फीचर्स ?
XL7 का इंजन
मारुति XL7 में 1.5-लीटर K15B माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 6000rpm पर 104hp की पावर और 4,400rpm पर 138Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. साथ ही, नई XL7 में 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी दिया गया है. वहीं, इसमें 7-इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम (SmartPlay Studio Infotainment System) भी दिया जाएगा।
Maruti की धांसू गाड़ी हुई लॉन्च Innova की करेगी बत्ती गुल ,जानिए फीचर्स ?
XL7 की कीमत
अब बात करें इस मारुति कार की कीमत की, तो मारुति ने इस कार को अलग-अलग वेरिएंट्स के साथ लॉन्च किया है. इस फुल फीचर्ड मारुति कार को 11.61 लाख रुपये की शुरुआती शोरूम कीमत के साथ लॉन्च किया गया है. वहीं, मारुति XL7 के टॉप वेरिएंट की कीमत 14.75 लाख रुपये तक जाती है।