7 सीटर सेगमेंट म राज करने आई MARUTI की धांसू कार ,जानिए फीचर्स ?

हेलो दोस्तों आपका आज के इस आर्टिकल म स्वागत ह ,भारतीय कार बाजार में मारुति सुजुकी की कारों को हमेशा से काफी पसंद किया गया है. ये कारें दिखने में जितनी शानदार होती हैं, उतनी ही मजबूत भी. ऐसी ही एक कार है मारुति सुजुकी XL6, जिसने हुंडई क्रेटा को कड़ी टक्कर दी है. ये कार अपने शानदार लुक और फीचर्स के चलते लोगों की पहली पसंद बनी हुई है. साथ ही इसकी इंजन क्षमता भी काफी दमदार है. तो चलिए, इस कार के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करते हैं.

7 सीटर सेगमेंट म राज करने आई MARUTI की धांसू कार ,जानिए फीचर्स ?

XL6 के शानदार फीचर्स

ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मारुति सुजुकी XL6 को कई बेहतरीन फीचर्स से लैस किया गया है. इसमें 7-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, 6-स्पीकर सिस्टम जिसे आर्कमिस द्वारा ट्यून किया गया है, पैडल शिफ्टर्स, हवादार फ्रंट सीट, 360-डिग्री कैमरा, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक एयर कंडीशनिंग और हाइट एडजस्टेबल सीट जैसी कई खूबियां शामिल हैं.

7 सीटर सेगमेंट म राज करने आई MARUTI की धांसू कार ,जानिए फीचर्स ?

ALSO READ मेटल फ्रेम के साथ धुआधार एंट्री लेकर आ रही है BMW की नयी बाइक, आकर्षकल डिजाइन के साथ बनेगी एडवेंचर की बेस्ट बाइक

 XL6 की दमदार इंजन

XL6 में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन और उसी क्षमता का सीएनजी किट दिया गया है. यह इंजन 86.63 से 101.64 PS की अधिकतम पावर और 136.8 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है. इस कार के पेट्रोल वेरिएंट में 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों का विकल्प मिलता है. वहीं, सीएनजी किट सिर्फ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है

7 सीटर सेगमेंट म राज करने आई MARUTI की धांसू कार ,जानिए फीचर्स ?

XL6 की कीमत

भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी ने अपनी गाड़ी की कीमत काफी काम राखी ह . XL6 की शुरुआती कीमत सिर्फ 11.61 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. वहीं, इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 14.77 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.