Maruti कम्पनी ने लॉन्च की अपनी लग्जरी Maruti Suzuki Nexa Ignis, जानिए क्या? होंगी कीमत

आपकी जानकारी के लिए बात दे की Maruti ने हॉल ही में अपने कम बजट वाले ग्राहकों के लिए भी एक लग्जरी कार भारतीय ऑटोमोबाइल सेगमेंट में पेश की है. जिसका नाम Maruti Suzuki Nexa Ignis है. तो दोस्तों अगर आप भी अपने लिए सबसे काम कीमत वाली लग्जरी कार खरीदने की सोच रहे है तो Maruti Suzuki Nexa Ignis आपके लिए बहुत ही बहतरीन ऑप्शन साबित होने वाली है.

Also read : 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ Samsung का नया मोडल, जहरीले लुक के साथ मिल रहे खतरनाक फीचर्स

मिलेंगे शानदार फीचर्स

अगर इसके फीचर्स देखे जाए तो मारुती कम्पनी ने Maruti Suzuki Nexa Ignis के इंटीरियर में आपको शानदार 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो Apple CarPlay और Android Auto सपोर्ट के साथ आता है. आपको बता दे की इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट की भी अच्छी सुविधाएं देखने को मिल जाती है.

Maruti कम्पनी ने लॉन्च की अपनी लग्जरी Maruti Suzuki Nexa Ignis, जानिए क्या? होंगी कीमत

मिलेंगा बाहुबली इंजन

अगर अब इसमें मिलने वाला इंजन देखे तो कम्पनी ने अपनी Maruti Suzuki Nexa Ignis में आपको 1197cc का बाहुबली इंजन दिया है, जो 6000rpm पर 81.80bhp की अधिकतम पावर और 4200rpm पर 113nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है. आपको बता दे की मारुती कम्पनी ने दावा किया है की यह कार आपको 21 किलोमीटर प्रति लीटर तक तगड़ा माइलेज प्रदान करने वाली है.

Also read : मेटल फ्रेम के साथ धुआधार एंट्री लेकर आ रही है BMW की नयी बाइक, आकर्षकल डिजाइन के साथ बनेगी एडवेंचर की बेस्ट बाइक

आखिर कितनी होंगी कीमत

अगर अब इसकी कीमत की बात करे तो मारुती कम्पनी ने अपनी लग्जरी Maruti Suzuki Nexa Ignis की भारतीय मार्केट में शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 5.84 लाख रुपये रखी है. जबकि वही इसके टॉप मॉडल की एक्स शोरूम कीमत सिर्फ 8.15 लाख रुपये के आस पास पहुंच जाती है.