कोलकाता रेप केस में आज सड़क पर उतरेंगी ममता सरकार, बीजेपी भी करेंगी विरोध-प्रदर्शन
नई दिल्ली:कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर से रेप के बाद हुई हत्या का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब इस रेप-मर्डर केस को लेकर सीबीआई जांच के लिए ट्रेनी डॉक्टर के घर पहुंची, वहां अधिकारियों ने पीड़ित के माता पिता से बात की। वहीं दूसरी ओर जनियर डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन जारी है। इस मामले को लेकर आज बंगाल से लेकर दिल्ली तक विरोध प्रदर्शन होगा।
कोलकाता डॉक्टर मर्डर रेप केस मामले में सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) ने आज 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है। कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में हुई भयावह घटना के विरोध में यह बंद बुलाया गया है। भाजपा भी बंगाल के हर जिले में आज विरोध-प्रदर्शन करेगी। कोलकाता में भाजपा मुख्यमंत्री आवास तक कैंडल लाइट मार्च निकालेगी।
कोलकाता में आज सड़क पर उतरेंगी ममता
दोषियों को सजा देने की मांग को लेकर आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी सड़क पर उतरेंगी। ममता ने दोषियों को सजा दिलाने के लिए सीबीआई को अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने कहा है कि अगले रविवार तक फांसी दे दी जाए। इस मांग को लेकर तृणमूल शुक्रवार आज सड़क पर उतरेगी।
आपको बता दें कि कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की जूनियर महिला डॉक्टर से रेप के बाद हत्या कर दी गई। जिसके बाद पूरा देश आक्रोश में है। इस मामले में आज बंगाल से दिल्ली तक विरोध प्रदर्शन होगा। बंगाल में बीजेपी रास्ता रोको आंदोलन करेगी तो वहीं दोषी को सजा देने की मांग को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी सड़क पर उतरेंगी। वहीं एसयूसीआई ने इस भयावह घटना के विरोध में 12 घंटे का बंगाल बंद बुलाया है।पूर्व PM अटल बिहारी की पुण्यतिथि आज, राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित कई नेताओं ने ‘सदैव अटल’ पहुंचकर दी श्रद्धांजलि