Ladla Behna Yojana: लाडली बहनों के खाते में कब आएंगे 1500 रुपये? जान लें ये जरूरी बातें
Ladla Behna Yojana : केंद्र सरकार देश की महिलाओं के लिए बहुत तरह की योजनाएं चलाती है. अलग-अलग की योजनाओं से केन्द्र सरकार महिलाओं को लाभ देती है. केंद्र सरकार के अलावा राज्य सरकारें भी अपने-अपने राज्य की महिलाओं के लिए अलग-अलग तरह की योजनाएं चलाती हैं. मध्य प्रदेश सरकार राज्य की महिलाओं के लिए लाडली बहना योजना चलाती है. मध्य प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने योजना को शुरू किया था.
इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये दिए जाते हैं. महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने स्कीम को शुरू किया था. हालांकि आप विशेष स्कीम में सरकार ने लाभ की राशि को बढ़ाकर 1000 रूपये की जगह 1250 रुपये कर दिया है. लेकिन अगस्त में महिलाओं को 1250 की जगह 1500 रुपये मिलेंगे, कब मिलेगी इस योजना में बढ़े हुए लाभ की किस्त. चलिए आपको बताते हैं.
इस बार 1250 रुपये की जगह मिलेंगे 1500 रुपये
मध्य प्रदेश सरकार महिलाओं को हर महीने लाडली बहना योजना की किस्त भेजती है. तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जब इस योजना को शुरू किया था तब योजना में हजार रुपए दिए जाते थे. लेकिन नए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस योजना में 250 रुपये की बढ़ोतरी करते हुए योजना में मिलने वाली रकम को 1250 रुपये कर दिया.
लेकिन अगस्त के महीने में मध्य प्रदेश की लाडली बहनों को लाडली बहना योजना के तहत 1250 रुपये नहीं बल्कि 1500 रुपये दिए जाएंगे. रक्षाबंधन को देखते हुए सरकार ने 250 रुपये महिलाओं को रक्षाबंधन की गिफ्ट के तौर पर देने का ऐलान किया है.
10 अगस्त को जारी होगी किस्त
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार योजना की किस्त हर महीने की 10 तारीख को महिलाओं के खाते में भेज दी जाती है. जबकि कुछ किस्ते 10 तारीख से पहले भी भेज दी गई है. अगस्त में जारी होने वाली यह किस्त खास है. क्योंकि इसमें राशि बढ़कर मिलने वाली है. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री मोहन यादव 10 तारीख को लाडली बहना योजना की किस्त महिलाओं के खाते में भेजेंगे.
450 रुपये में सिलेंडर भी दिया जाएगा
एक और जहां महिलाओं को लाडली बहना योजना के तहत आर्थिक रूप से लाभ दिया जा रहा है. तो वहीं मुख्यमंत्री मोहन यादव ने महिलाओं के लिए एक और बड़ी पेशकश की है. मध्य प्रदेश में अब लाडली बहना योजना के तहत और उज्ज्वला योजना के तहत लाभ लेने वाली महिलाओं को 450 रुपये में सिलेंडर दिया जाएगा. PAN Card New Update 2024: अब बढ़ेगी पैन कार्ड ग्राहकों की टेंशन, 10 तारीख से पहले करवा ले यह काम, नहीं तो देना पड़ेगा मोटा जुर्माना जाने जानकारी