बाहर में पानी या चाय पीने के लिए अक्सर हम पेपर कप या प्लास्टिक के कप का इस्तेमाल करते हैं? जैसा कि हम सभी को काफी पहले से पता है कि प्लास्टिक का कप हेल्थ के लिए अच्छा नहीं होता है इसलिए हम कागज के कप का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि यह केमिकल फ्री होता है. लेकिन क्या सच में कागज के कप का इस्तेमाल करने से हमारा स्वास्थ्य सुरक्षित है
होता है कैंसर कागज के कप से :
पेपर से बने कप का इस्तेमाल करने से हेल्थ पर काफी ज्यादा बुरा असर होता है. इतना ही नहीं यह भी कहा जाता है कि पेपर से बने कप मिट्टी और नेचर को भी खराब करते हैं. इसलिए प्लास्टिक कप ही नहीं पेपर वाले कप का बी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. डॉक्टरों के मुताबिक डिस्पोजेबल कप में बिसफेनोल और बीपीए केमिकल काफी ज्यादा मात्रा में मौजूद होते हैं.
जब लोग इन कपों में चाय या गर्म पानी पीते हैं तो उसमें मौजूद केमिकल इनमें घुलने लगते हैं. इसी प्रोसेस में केमिकल पेट में जाते हैं और कैंसर के कारण बन सकते हैं. डिस्पोजेबल कप में कभी भी गर्म पानी या चाय डालकर नहीं पीना चाहिए यह शरीर को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं. लोगों को लगता है पेपर कप है कोई नुकसान नहीं है लेकिन इसे तैयार करने में बीपीए केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है. यह काफी ज्यादा खतरनाक होता है.
खतरनाक होता है पेपर कप :
इसमें केमिकल के अलावा माइक्रोप्लास्टिक का इस्तेमाल किया जाता है. इस माइक्रोप्लास्टिक और केमिकल से थायराइड की बीमारी का खतरा बढ़ता है. अगर इसका आप काफी सालों से इस्तेमाल करेंगे तो इससे कैंसर का खतरा बढ़ता है. जो लोग शराब या सिगरेट पीते हैं उन्हें कैंसर जल्दी ही अपना शिकार बना लेता है.
स्टील कप या कुल्हड़ इस्तेमाल करे :
प्लास्टिक या पेपर कप का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इसकी जगह पर स्टील या मिट्टी के बने कप का इस्तेमाल करना चाहिए. कुल्हड़ के कप में चाय पीने के कई सारे फायदे होते हैं. इसमें चाय पीना चाहिए. यह हड्डियों के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है.