हेलो दोस्तों आपका आज के इस आर्टिकल में स्वागत है ,KTM RC 200 बाइक अपने शानदार लुक की वजह से जाना जाता है। जब भी यह बाइक सडको पर दौड़ती हुई नजर आती है। तब लोग एक पल के लिए देखते ही रह जाते है। इस बाइक को छपरी बाइक के लिस्ट में भी रखा गया है। यानी की जो लोग KTM RC को खरीदते है। उन्हें लोग अलग ही नजर से देखते है। लेकिन अब KTM RC न्यू लुक के साथ पेश होने वाला है। अब यह प्रोफेशनल लुक देने वाला बाइक होगा। न्यू KTM RC 200 बाइक में आपको शानदार फीचर्स और तगड़ा इंजन देखने को मिल सकता है। आइये न्यू KTM RC 200 में आपको क्या क्या फीचर्स देखने को मिल सकते है जान लेते है।
भारतीय मार्किट में तभाई मचाने आ गयी KTM RC ,जानिए फीचर्स ?
KTM RC 200 का इंजन और माइलेज
KTM RC 200 बाइक में 199.5cc का इंजन दिया गया है। जो 6 स्पीड गियर बोक्स के साथ जोड़ा गया है। इसमें मिलने वाला इंजन 10000 rpm पर 24.6 bhp पॉवर और 8000 rpm पर 19.2 mm का टार्क जनरेट करता है। इस बाइक में आपको 13 लिटर का पेट्रोल टैंक मिल जाता है। अगर बात की जाए माइलेज के बारे में तो KTM RC 200 बाइक 45 kmpl तक का माइलेज दे सकती है।
भारतीय मार्किट में तभाई मचाने आ गयी KTM RC ,जानिए फीचर्स ?
KTM RC 200 के फीचर्स
KTM RC 200 बाइक फीचर्स के मामले में काफी तगड़ी साबित होने वाली है। इस बाइक में आपको जितने फीचर्स देखने को मिलने वाले है। उतने फीचर्स अन्य किसी भी और बाइक में देखने को नही मिल सकते है। यह बाइक अन्य बाइक की तुलना में हाईट में भी बड़ी है। इसकी सीट की हाईट की बात की जाए तो इसमें 135mm की हाईट की दी गई है। इसकी हाईट ही KTM RC 200 को शानदार लुक देती है।
ALSO READ लो जी! लीक हो गई iPhone 16 की लॉन्च डेट, फीचर्स भी आए सामने; कीमत होगी इतनी
KTM RC 200 बाइक में डिजिटल स्पीडो मीटर, ट्रिप मीटर, ओडो मीटर, टेको मीटर, LED हेडलाईट, LED टेल लाईट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ABS ब्रेकिंग सिस्टम, डिस्क ब्रेक, ड्रम ब्रेक जैसे शानदार फीचर देखने को मिलने वाले है। इसके अलावा भी काफी सारे ऐसे फीचर्स होने वाले है। जो इस बाइक को सुविधाजनक बनाते है।
भारतीय मार्किट में तभाई मचाने आ गयी KTM RC ,जानिए फीचर्स ?
KTM RC 200 की कीमत
KTM RC 200 बाइक की कीमत की बात की जाए तो इस बाइक की कीमत 2.50 लाख रूपये के करीब है और इस पर कम्पनी आपको फाइनांस की सुभिदा भी दी है .