KTM 990 RC हुई लॉन्च बहुत ही खतरनाक लुक के साथ , जानिए फीचर्स ?

हेलो दोस्तों आपका आज के इस आर्टिकल में स्वागत है ,KTM कपंनी ने अपने आने वाली फ्लैगशिप सुपरबाइक 990 RC R से पर्दा उठा दिया है। जिसका टीज़र कपंनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर जारी करते हुए बताया है कि इसे दूसरी बार रेसिंग के जरिए परखा जा रहा है। चीते के लुक में दिख रही इस बाइक की रफ्तार भी काफी तेज हो सकती है। इस रेस बाइक के लुक को देख लोग हैरान हो रहे है। यह बाइक भारत के सड़को पर कब तक दौड़ सकती है इसके बारे में अभी कोई जानकारी सामने आई है।

KTM 990 RC हुई लॉन्च बहुत ही खतरनाक लुक के साथ , जानिए फीचर्स ?

KTM 990 RC  का इंजन

KTM 990 RC R के इंजन के बारे में बात करें तो इसमें  990cc LC8c पैरेलल-ट्विन सिलेंडर इंजन दिया है जो 128bhp और 103Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसमें छह-स्पीड गियरबॉक्स दिए गए हैं।

KTM 990 RC हुई लॉन्च बहुत ही खतरनाक लुक के साथ , जानिए फीचर्स ?

ALSO READ अगर आप मां वैष्णो देवी के दरबार जाने का बना रहे हैं प्रोग्राम तो पहले जान लें ये खबर

KTM 990 RC के फीचर्स

सोशल मीडिया पर आई तस्वीरो से पता चलता है कि कपंनी ने अपनी ई पावरफुल बाइक केटीएम 990 RC R में कई हाई-टेक फीचर्स शामिल किए हैं। इनमें एक एडजस्टेबल WP सस्पेंशन सिस्टम, रेस-स्पेक ब्रेम्बो ब्रेक कैलीपर्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल और क्विकशिफ्टर के शामिल किए जाने की उम्मीद हैं. इसके अलावा, इसमें एक एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी देखने को मिलता है,इसके अलावा   राइडर को मोड़ने के लिए इसमें एडजस्टेबल फ़ुटपेग भी मिलते हैं। इसमें सुरक्षा के लिए डुअल चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) और कॉर्नरिंग एबीएस के साथ हाई-परफॉर्मेंस ब्रेम्बो ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है

KTM 990 RC हुई लॉन्च बहुत ही खतरनाक लुक के साथ , जानिए फीचर्स ?

कब तक होगी लॉच

यह बाइक अगले साल तक यूरोपीय बाजार के साथ अन्य जगहों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में, KTM 990 RC R का मुकाबला कावासाकी निंजा ZX-6R, डुकाटी पैनिगेल V2 से होगा।