J&K Election: ये नया भारत है समृद्ध भी और सशक्त भी, गुस्ताखी करने पर घर में घुसकर मारता है- पीएम
J&K Election: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में विशाल सभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को नए भारत की ताकत का एक बार फिर एहसास दिला दिया। पीएम मोदी ने सर्वप्रथम शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती पर उन्हें नमन किया।
पीएम मोदी की जम्मू-कश्मीर में यह अंतिम जनसभा है।
इस दौरान न सिर्फ पाकिस्तान की हलक सूखी की बल्कि विपक्षी खेमें को भी जमकर धो डाला। पीएम ने कहा कि पाकिस्तान आतंकी गुस्ताखी से बाज नहीं आता है को उसे मुंह तोड़ जबाव देंगे। पाकिस्तान को अहसास होना चाहिए ये नया भारत है घर में घुसकर मारता है।
वहीं विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर की जनता इन तीन परिवारों की राजनीति से त्रस्त हैं। इस बार लोगों ने मन बना लिया है कि इनकी जमानत जब्त करवाकर इन्हें जबवाब दें। उन्होंने कहा, “यहां के लोग अब आतंकवाद, अलगाववाद और खून-खराबा नहीं चाहते। वे अपने बच्चों के लिए बेहतर भविष्य और शांति की चाह रखते हैं। यही कारण है कि लोग भाजपा सरकार को समर्थन दे रहे हैं।”
पीएम मोदी ने जनता से की अपील
पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर की जनता से विशेष आग्रह करते हुए कहा कि इतिहास में पहले कभी ऐसा अवसर नहीं आया था, जैसा इस चुनाव में आया है। पहली बार जम्मू-कश्मीर के लोगों की पसंदीदा सरकार बनने जा रही है। जम्मू-कश्मीर की जनता जनार्दन का आशीर्वाद भाजपा को मिलने जा रहा है।
J&K Election: ये नया भारत है समृद्ध भी और सशक्त भी, गुस्ताखी करने पर घर में घुसकर मारता है- पीएम
यह मौका यहां के सौंदर्य को निखारने का है और मंदिरों के कायाकल्प का है। इस अवसर का गंवाने मत देना। ये तीन परिवार वालों ने जो सतम ढाह हैं उनको जवाब देने का समय है। उन्होंने आगे कहा कि 8 अक्तूबर नवरात्रि के पावन अवसर पर चुनाव परिणाम आएंगे। इस बार विजय दशमी की शुभ शुरुआत होगी।
आज ही के दिन हुई थी एयरस्ट्राइक
2016 में आज ही के दिन पाक की गुस्ताखी को जबाव देने के लिए भारतीय जाबाज जवानों ने एयर स्ट्राइक की थी। ये वहीं कांग्रेस है जो सेना की काबलियत के सबूत मांगती है। कांग्रेस जवानों के परिवारों के हितों के खिलाफ सोचती है। जबकि भाजपा सरकार में वन रैंक वन पैंशन स्कीम लॉन्च की गई।
जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद खुशहाली आई है। ये विफक्षी दल फिर से जम्मू-कश्मीर को आंतकी खाई में धकेलना चाहत हैं। जम्मू-कश्मीर की जनता का आशीर्वाद मिला तो इनकी यह सोच पूरी कभी नहीं होगी।
जम्मू-कश्मीर भाजपा सरकार बनाकर नया अध्याय लिखेगा
मोदी ने कहा, “जम्मू, सांबा और कठुआ में चारों तरफ एक ही नारा गूंज रहा है—जम्मू की यही पुकार, आ रही है भाजपा सरकार।” उन्होंने विश्वास जताया कि इस चुनाव में जम्मू-कश्मीर एक नया अध्याय लिखने जा रहा है, और भाजपा की सरकार राज्य की सभी समस्याओं का समाधान करेगी।Bihar News: सुपौल में कोसी बैराज के खोल गए सभी 56 फाटक, नेपाल में भारी बारिश से बाढ़ का खतरा मंडराया