छत्तीसगढ़ में जन्माष्टमी की धूम, बंद रहेंगे सभी शराब दुकान, मांस-मटन बेचने पर भी प्रतिबंध

छत्तीसगढ़ में जन्माष्टमी की धूम, बंद रहेंगे सभी शराब दुकान, मांस-मटन बेचने पर भी प्रतिबंध

रायपुरः हर साल भाद्रपद कृष्ण की अष्टमी तिथि को जन्माष्टमी का महापर्व मनाया जाता है। इस साल जन्माष्टमी का त्योहार 26 अगस्त दिन सोमवार यानी आज मनाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ समेत देशभर में इसकी धूम देखी जा रही है। प्रदेश के कृष्ण मंदिरों में खास तैयारियां की गई है। इधर साय सरकार ने जन्माष्टमी पर्व को देखते हुए पूरे प्रदेश में शराब और मांस-मटन की दुकानों को पूरी तरह बंद रखने का आदेश जारी किया है। निर्देश उल्लंघन करने पर मदिरा को जब्तीकरण और दोषियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किए जाएंगे। इसके लिए बकायदा उड़नदस्ता व जांच टीम बनाया गया है। रायपुर में पशुवध गृह एवं मास मटन विक्रय दुकानों पर एक दिवसीय प्रतिबंध लगाया गया है।

रायपुर के जैतूसाव मठ में 1100 किलो मालपुए तैयार

जैतूसाव मठ 200 साल पुराना है। यहां पुरानी बस्ती क्षेत्र स्थित जैतुसाव मंदिर में अंग्रेजों के समय से माल पुए बनते आ रहे हैं। इस बार भी 1100 किलो मालपुए तैयार किए गए हैं। लकड़ी के चूल्हे पर इसे धीमी आंच पर बनाया जाता है। इसके बाद एक बड़े से कमरे में सूखी घास पर मालपुए को सुखाया जाता है, ताकी एक्स्ट्रा घी बाहर निकल जाए। इसके बाद इसे सुरक्षित सीता रसोई नाम की एक रसोई में रखा जाता है। इसका वितरण 27 अगस्त को किया जाएगा।

रायगढ़ जिले के गौरीशंकर मंदिर लगा जन्माष्टमी मेला

रायगढ़ जिले के गौरीशंकर मंदिर के आसपास 5 दिनों तक जन्माष्टमी मेला लगता है। शनिवार से मंदिर में मेले का शुभारंभ किया गया यह 28 अगस्त तक जारी रहेगा। गौरीशंकर मंदिर की स्थापना साल 1950 में हुई थी। इस बार मंदिर में करीब 50 झांकियों का प्रदर्शन किया जा रहा है। यह स्वचालित झांकी पौराणिका कथाओं पर आधारित है। इसमें भगवान कृष्ण के लीला का भी वर्णन है। इन झांकियों को बनाने कोलकाता के कारीगर करीब एक महीने से तैयारी में लगे हुए थे, वहीं कुछ झांकियां कोलकाता से लाई गई हैं।अस्पताल के पास 52 परियों पर लगा रहे थे दांव, पुलिस ने दी दबिश, ACB आरक्षक, BJP नेता सहित 10 लोग गिरफ्तार