जांजगीर-चांपा जिला इकाई भंग… प्रदेश अध्यक्ष ने लिया निर्णय 

जांजगीर चांपा जिला इकाई जांजगीर चांपा में जो उठा पटक चल रहा है वह संगठन के हित में नहीं है । यूनियन के जिला अध्यक्ष राजेंद्र जायसवाल के खिलाफ जिले के सभी प्रमुख पदाधिकारीयों ने उनकी कार्यप्रणाली से असंतुष्ट होकर प्रदेश अध्यक्ष को अपना इस्तीफा भेजा है ।

जिसके तहत प्रदेश अध्यक्ष बिल्कुल नहीं चाहता कि किसी भी जिले में इस तरह की अप्रिय स्थिति निर्मित हो और यूनियन टूट जाए सभी परिस्थितियों को मद्देनजर रखते हुए प्रदेश अध्यक्ष यूनियन के संविधान में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए जिला इकाई जांजगीर चांपा को तत्काल प्रभाव से भंग किया गया है ।

जल्द ही एक बैठक जिले  आयोजित कर सर्वसम्मति से उत्पन्न हुए विषम परिस्थितियों पर सकारात्मक रूप से चर्चा करते हुए जिले का पुनर्गठन किया जाएगा।

तब तक ग्रुप में किसी प्रकार की लिखापढ़ी आरोप प्रत्यारोप बिल्कुल भी ना किया जाए जो भी बात होगी बैठक में सबके समक्ष होगी ।