Raigarh : बारिश के दिनों में घाट और सड़कों की जर्जरता इन दुर्घटनाओं का सबक बन रहा है जिसमें रायगढ़ जिले के धर्मनगर आंचल में पखवाड़े भर के अंदर दूसरी बार बस दुर्घटना घटित हुई। जिसमे दर्जन भर यात्री घायल हो गए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक
रायगढ़ से जय माता दी बस क्रमांक सीजी 14 जी 0371 अपने निर्धारित समय से रायगढ़ से जशपुर के लिए रवाना हुआ था। इस दरमियान यात्रियों को लेते छोड़ते हुए अपने गंतव्य की ओर आगे बढ़ रही थी। तभी सुबह करीब 10 :30 बजे बस तेज रफ्तार गति के होने से चालक उस पर नियंत्रण नही रख पाया। और बस बेकाबू होकर पलट गई। जब तब बस में सवार यात्री कोई प्रतिक्रिया कर पाते तब तक उनमें हड़कंप मच गया चीख पुकार रोने बिलखने कराहने लगें।
Raigarh में जय माता दी बस सिसरिंगा के पास दुर्घटनाग्रस्त, दर्जन भर यात्री चोटिल
हादसे की सूचना डायल 112 दी
वहीं इस हादसे के बाद बस में सवार घायल तथा राहगीरों ने तत्काल इसकी सूचना डायल 112 को देते हुए पूरे घटनाक्रम से अवगत कारण बस पलटने की दुर्घटना की जानकारी मिलते ही धरमजयगढ़ टीआई दल बल के साथ मौके पर आई। घटना स्थल पर पुलिसकर्मियों के पहुंचते ही तत्काल राहत बचाव कार्य में जुट गए। इधर हादसे में बस में सवार महिला बसंती बघेल ग्राम दोकडा रहवासी,जसिता लकड़ा ग्राम बनारी बुरी तरह से जख्मी हो गई।जिन्हें उपचार के लिए धरमजयगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।