कहीं Whatsapp पर अनजान लिंक के जरिए आपके साथ कोई स्कैम तो नहीं कर रहा? ऐसे पता करें

कहीं Whatsapp पर अनजान लिंक के जरिए : आज कल लिंक क्लिक करवाकर स्कैम करना आम हो गया है। लेकिन कई बार जब आप अपने पर्सनल वॉट्सऐप या अन्य किसी प्लेटफॉर्म के इनबॉक्स में कोई लिंक प्राप्त करते हैं तो मन करता है कि क्लिक करके देखा जाए। लेकिन यही जल्दबाजी आपको भारी पड़ सकती है और आप किसी स्कैम का शिकार भी हो सकते हैं। इसी परेशानी को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए एक उपाय लेकर आए हैं।

कैसे पता करें कि लिंक सही है या स्कैम?

आप फटाफट अपने मोबाइल के ब्राउडर में लिंक चेकर (link checker) सर्च करें। उसके बाद आपके सामने कई सारी वेबसाइट दिखाई देंगी। उनमें से किसी को भी ओपन करके लिंक डालकर एनालाइज कर सकते हैं। एनालाइज करने के बाद यह आपको रिजल्ट दिखा देता है कि आपकी लिंक में किसी तरह का झोल तो नहीं है।

बीते कुछ सालों में साइबर अपराध बहुत तेजी से बढ़े हैं। ऐसे में किसी भी अनजान लिंक को क्लिक करने के पहले ऊपर बताए गए उपाय करना जरूरी है। हाल ही में बिज़नेस स्टैंडर्ड ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया था कि 2024 के शुरुआती चार महीनों में ही साइबर अपराधियों ने भारतीयों को 1,750 करोड़ रुपये से ज्यादा का चूना लगा दिया है।

READ MORE ; http://गज़ब की कैमरा क्वालिटी और बेहतरीन फीचर के साथ मार्केट में लॉन्च हुआ है , Moto Edge 40 Neo स्मार्टफोन जानें इसकी कीमत ?

चक्षु पोर्टल पर शिकायत भी कर सकते हैं दर्ज

तेजी से बढ़ते साइबर अपराध को देखते हुए टेलीकॉम विभाग (DoT) ने शिकायत दर्ज करने के लिए एक नया चक्षु पोर्टल (Chakshu Portal) पेश किया है। इस नए पोर्टल का उद्देश्य संदिग्ध धोखाधड़ी वाले कॉल और मैसेजों का पता लगाना और उन्हें रोकना है। अगर हाल फिलहाल में आपके साथ साइबर ठगी की गई है तो आप इस पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।