iQoo Z9 Lite 5G स्मार्टफोन की पहली सेल भारत में लाइव: यहां जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन और ऑफर्स

iQoo Z9 Lite 5G स्मार्टफोन की पहली सेल भारत में लाइव: यहां जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन और ऑफर्स

iQoo Z9 Lite 5G Smartphone First Sale Live: iQoo ने हाल ही में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन IQOO Z9 Lite 5G को लॉन्च किया है। जिसकी आज से सेल लाइव होने जा रही है।

कंपनी का यह लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.56 इंच की HD+LCD स्क्रीन के साथ आता है।

इसके साथ ही इस फोन में कंपनी 2 साल तक का एंड्रॉयड अपडेट और 3 साल तक का सिक्योरिटी अपडेट भी दे रही है। तो चलिए पहली सेल के दौरान मिलने वाले ऑफर्स से लेकर कीमत तक की डिटेल्स जानते हैं।

IQOO Z9 Lite 5G की कीमत

कंपनी ने इस फोन को दो वेरिएंट 4GB/128GB और 6GB/128GB में पेश किया है। वहीं फोन के 4GB/128GB वेरिएंट की भारत में कीमत 10,499 रुपये और 6GB/128GB की कीमत 11,499 रुपये रखी गई है।

इतना ही नहीं इन दोनों वेरिएंट पर आपको 500 रुपये की इंस्टेंट छूट भी दी जा रही है, जिसके बाद आप इन दोनों फोन को 9,999 रुपये और 10,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकेंगे। IQOO Z9 Lite 5G की सेल Amazon India पर 20 जुलाई से शुरू होगी।

IQOO Z9 Lite 5G स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले: इस फोन में IQOO ने 6.56 इंच (1612 X 720 पिक्सल) के साथ HD+ 20:9 LCD स्क्रीन, 90Hz रिफ्रेश रेट और 840nits तक की पीक ब्राइटनेस दी है।

प्रोसेसर: Z9 Lite 5G में ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 6300 6nm प्रोसेसर (2x Cortex-A76 @2.4GHz 6x Cortex-A55 @2GHz) Arm Mali-G57 MC2 GPU दिया गया है।

स्टोरेज: इस फोन में स्टोरेज की बात करें तो इसे 4GB/6GB LPDDR4x RAM 128GB eMMC 5.1 स्टोरेज दिया गया है। इस फोन के स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

ऑपरेटिंग: IQOO Z9 Lite 5G फोन एंड्रॉयड 14 बेस्ड फनटच 14 OS सिस्टम पर रन करेगा।

कैमरा: फोन में कंपनी ने डुएल AI रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 50MP का मेन लेंस और 2MP का बोकेह सेंसर मिल रहा है। सेल्फी के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

बैटरी: IQOO Z9 Lite 5G में कंपनी ने 5,000mAh की दमदार बैटरी जोड़ी है। कंपनी का दावा है कि यह फोन फुल चार्ज होने के बाद 9 घंटे बिज वॉचिंग, 32 घंटे सोशल मीडिया और 84 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक टाइम देती है।

कनेक्टिविटी : इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, GPS, Bluetooth और USB Type-C पोर्ट दिया गया है। इसमें फिंगरप्रिट सेंसर और फेस अनलॉक फंक्शन मिलता है।

अन्य फीचर्स: इस फोन को IP64 रेटिंग भी मिली है। इसका मतलब है कि यह फोन डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस है। ऑडियो के लिए इस फोन में दमदार स्पीकर के साथ Dynamic ऑडियो बूस्टर जोड़ा गया है, जो कि साउंड को 150% तक बढ़ा देता है।