Raipur News : जंगल सफारी नया रायपुर में पीसीसीफ वन्यप्राणी ने  एक पेड़ माँ के नाम अभियान  अंतर्गत  किया पौधारोपण

नवा रायपुर स्थित जंगल सफारी में   प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्यप्राणी श्री सुधीर अग्रवाल ने एक पेड़ माँ के नाम  अभियान अंतर्गत पौधा रोपण किया l  माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत पौधरोपण कार्यक्रम की शुरुआत की गयी थी  l जंगल सफारी नया रायपुर में आज से पौधारोपण कार्यक्रम की सुरुवातकी गई है जिसमें  कुल ६००० पौधे लगाये जा रहे है ।

कार्यक्रम में एपीसीसीएफ श्री प्रेमकुमार, सीसीएफ वन्यप्राणी एवं क्षेत्र संचालक उदंती सीतानदी श्री विश्वेश झा , संचालक जंगल सफारी श्री गणवीर धम्मशील ने भी  पौधरोपण किया।

Raipur News : जंगल सफारी नया रायपुर में पीसीसीफ वन्यप्राणी ने  एक पेड़ माँ के नाम अभियान  अंतर्गत  किया पौधारोपण

जंगल सफारी के संचालक धम्मशील ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत जंगल सफारी में पर्यटक और नागरिक २० जुलाई तक पौधा रोपण कर प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दे सकते है ।   इस अवसर पर जंगल सफारी के सहायक संचालक और अन्य स्टॉफ भी उपस्थित थे l