जांजगीर-चांपा में भीषण सड़क हादसा: बेकाबू वैन ने 6 लोगों को कुचला, 5 गंभीर घायल बिलासपुर रेफर

जांजगीर-चांपा : जिले के अकलतरा क्षेत्र के लटिया गांव में बेकाबू वैन ने बाइक और साइकिल सवार 6 लोगों को कुचल दिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल 5 लोगों को अकलतरा अस्पताल से बिलासपुर रेफर किया गया है। घायल व्यक्ति, लटिया, पकरिया, कल्याणपुर, कोटमीसोनार गांव और बिलासपुर के रहने वाले हैं।

CG Accident: DEO की कार और हाइड्रा क्रेन में टक्कर, हादसे में DEO का हाथ फ्रैक्चर, पत्नी बाल-बाल बचीं

हादसे के बाद घटनाकारित वैन को छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, वैन का चालक नशे में था और करीब 1 किमी तक अलग-अलग जगह में 6 लोगों को टक्कर मारी है। दरअसल, बिलासपुर की ओर से वैन, अकलतरा की ओर जा रही थी और लटिया गांव में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब बेकाबू वैन ने बाइक और साइकिल सवार 6 लोगों को अलग-अलग टक्कर मार दी।

भूपेश बघेल आज पहुंचेंगे ED कार्यालय, बेटे चैतन्य बघेल से करेंगे मुलाकात

हादसे के बाद वैन को छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया। वैन में 4 लोग सवार थे, जिन्हें कुछ नहीं हुआ है। घटना के बाद घटनाकारित वैन को अकलतरा पुलिस ने निरुद्ध कर लिया है।