सनकी आशिक की खौफनाक वारदात: पहले शादीशुदा प्रेमिका चाइनीज मांझे से काटा गला, फिर मासूम को जिंदा कर दिया दफन
उत्तर प्रदेश के मेरठ में प्रेमी ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका का चाइनीज मांझे से गला काट दिया. इतना ही नहीं, उसके ढाई साल के बच्चे को भी जिंदा ही गड्ढा खोदकर दफन कर दिया. वारदात के बाद आरोपी प्रेमिका को मरा समझकर मौके से फरार हो गया.
दरअसल, लोहियानगर थाना इलाके के नरहाडा गांव की रहने वाली नजराना का निकाह परतापुर थाना इलाके के रहने वाले निज से हुआ था. नजराना के दो बेटे थे. इसी दौरान उसका पड़ोस में रहने वाले युवक सालिम प्रेम प्रसंग हो गया. लेकिन, किसी बात को लेकर दोनों में कुछ दिन पहले विवाद हो गया. इसी दौरान नजराना अपने मायके चली गई.
बताया जा रहा है कि नजराना मायके से ख़रीददारी के नाम पर छोटे बेटे को लेकर घर से निकली थी. तभी सालिम ने उसे मिलने के लिए बुलाया. इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया. जिसके बाद सालिम ने चाइनीज मांझे से उसका गला काट दिया. इसके बाद नजराना को मरा समझकर छोड़ दिया और फिर उसके ढाई साल के बेटे को गड्ढा खोदकर जमीन में जिंदा दफन कर दिया.
घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया है. परतापुर थाना इलाके के फ्लाई ओवर के पास लोगों ने जब खून से लथपथ महिला को तड़पते देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पूछताछ में महिला ने इशारों में अपने बारे में बताया और पुलिस को मायकेवालों का फोन नंबर दिया.
प्रेमिका की हत्या के बाद घर जाकर सो गया प्रेमी
पीडिता के पिता के मुताबिक, वो कलियर शरीफ जाने के लिए घर से शॉपिंग की बात कहकर निकली थी. जब उन्होंने बच्चे के बारे में पूछा तो नजराना ने इशारों में उसके बाद में बताया और सालिम के बारे में जानकारी दी. उसने बताया कि बेटा भी उसी के पास है. इधर आरोपी सालिम को लगा कि नजराना मर चुकी है. जिसके बाद वो इत्मीनान से घर जाकर सो गया.
पुलिस ने आरोपी आशिक को किया गिरफ्तार
सालिम के बारे में जानकारी मिलते ही पुलिस ने उसके घर पर दबिश डाली और उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जब ढाई साल के मासूम के बारे में पूछताछ करने पर पता चला कि सालिम ने बच्चे को जिंदा गड्ढे में दफन कर दिया है. आरोपी की निशानदेही पर जब बच्चे को निकाला गया तो उसकी मौत हो चुकी थी.हिंसा, हत्या और हाहाकारः CM योगी से बेबस पिता ने लगाई न्याय की गुहार, कहा- हमारे पूरे परिवार को…