Honor 200 Pro vs Motorola Edge 50 Pro vs Oppo Reno12 Pro: जानें किसे खरीदना होगा बेस्ट ऑप्शन


Honor 200 Pro vs Motorola Edge 50 Pro vs Oppo Reno12 Pro:
 Honor ने भारत अपनी 200 सीरीज लॉन्च कर दी है। जिसके तहत कंपनी ने Honor 200 5G और Honor 200 Pro 5G को पेश किया है।

इसके प्रो मॉडल को 57,999 रुपये शुरुआती कीमत के साथ उपलब्ध कराया है।जिसका सीधी टक्कर मार्केट में Motorola Edge 50 Pro और Oppo Reno12 Pro से माना जा रहा है। तो आइए आगे 60 हजार से कम कीमत वाले स्मार्टफोन तुलना में इनमें से कौन सा आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है, डिटेल में जानते हैं।

Honor 200 Pro vs Motorola Edge 50 Pro vs Oppo Reno12 Pro

Honor 200 Pro Motorola Edge 50 Pro Oppo Reno12 Pro
6.8-inch curved OLED HDR Display 6.7 inch 1.5K pOLED curved Display 6.7 inch FHD+ AMOLED Display
Octa-Core Snapdragon 8s Gen 3 chipset Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 processor MediaTek Dimensity 300 chipset.
12GB /512GB 8GB/256GB, 12GB/ 256GB 12GB/512GB
Rear Cameras: 50MP + 50MP + 2.5x optical zoom Rear Camera: 50MP + 13MP + 10MP 50MP + 50MP + 8MP
Selfie Camera: 50MP Selfie Camera: 50MP Selfie Camera: 50MP
5200mAh 4500mAh 5,000 mAh
Starting Price: Rs 57,999 Starting Price: Rs 31,999 Starting Price: Rs 36,999
Color: Ocean Cyan, Black colours Color: Luxe Lavender, Black Beauty, Moonlight Pearl Space Brown, Sunset Gold

डिस्प्ले- Honor 200 Pro 5G में 1.5K रिजॉल्यूशन (1224×2700 पिक्सल), 120Hz रिफ्रेश रेट,4,000 निट्स पीक ब्राइटनेस, 10-बिट कलर्स, 3840Hz PWM डिमिंग के साथ 6.8 इंच कर्व्ड OLED HDR डिस्प्ले दी है ।

जबकि, Edge 50 Pro में 6.7 इंच का 1.5K pOLED कर्व्ड डिस्प्ले है, जो 144Hz की हाई रिफ्रेश रेट के साथ आता है, जो HDR10+ को सपोर्ट करता है।

वहीं Reno 12 Pro 5G में 6.7 इंच FHD+ की AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz और 1200 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करती है। डिस्प्ले को गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का प्रोटेक्शन भी मिला है।

प्रोसेसर- Honor 200 Pro 5G को Octa-Core Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट से लैस है। जबकि, Edge 50 Pro में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है, जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए काफी पावरफुल है। वहीं Reno 12 Pro 5G में परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट शामिल किया गया है।

स्टोरेज- Honor 200 Pro 5G में 12GB तक रैम और 512GB तक इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है। जबकि, Edge 50 Pro में 8GB/256GB और 12GB/ 256GB स्टोरेज मिल रहा है। वहीं , Reno 12 Pro 5G को 12GB/512GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

कैमरा- Honor 200 Pro 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें OIS के साथ 50MP f/1.9 प्राइमरी सेंसर, 12MP f/2.2 अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और OIS एवं 2.5x ऑप्टिकल जूम के साथ 50MP f/2.4 टेलीफोटो सेंसर मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50MP f/2.1 सेंसर दिया गया है, जिसे 3D डेप्थ के साथ कनेक्ट किया गया है।

जबकि, Motorola Edge 50 Pro में AI-पावर्ड प्रो-ग्रेड कैमरा दिया गया है। जिसमें 50MP प्राइमरी, 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल और 10 मेगापिक्सल टेलिफोटो लेंस शामिल है। इसके साथ ही अपर्चर एफ/1.9 के साथ 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा भी है।

वहीं Reno 12 Pro 5G में 50MP प्राइमरी सेंसर (OIS), 50MP टेलिफोटो लेंस 2x ऑप्टिकल जूम के साथ और 8MP का अल्ट्रावाइड सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 50MP का कैमरा मिलता है।

बैटरी- Honor 200 Pro 5G में 100W फास्ट वायर्ड सपोर्ट और 66 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5200mAh की बैटरी दी गई है। जबकि, Motorola Edge 50 Pro को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो 125W तक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। वहीं Reno 12 Pro में 80w फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000 mAh की बैटरी दी गई है।

कीमत- Honor 200 Pro 5G के 12GB/512GB मॉडल की कीमत 57,999 रुपये हैं। इस डिवाइस को ग्राहक 20 जुलाई से Amazon Prime Day Sale में खरीद सकेंगे।

जबकि, Motorola Edge 50 Pro के 8GB/256GB वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये और 12GB/ 256GB कॉन्फ़िगरेशन की कीमत 35,999 रुपये है। वहीं Oppo Reno 12 Pro 5G के 12GB/ 256GB मॉडल की कीमत 36,999 रुपये और 12GB/512GB मॉडल की कीमत 40,000 रुपये है।China Flood 2024 : संकट में चीन, देश में चारों तरफ भरा है पानी, 24 घंटे में हो गई पूरे साल की बारिश