Korba Road Accident : कोरबा में कटघोरा अंबिकापुर नेशनल हाईवे में बुधवार की तड़के सुबह भीषण हादसा हो गया, बताया जा रहा है की यात्री बस जो औरंगाबाद बोधगया से चलकर रायपुर दुर्ग भिलाई के लिए जा रही थी, इस दौरान बागों थाना अंतर्गत मोरगा चौकी के केंदई गांव के पास हाईवे पर खड़े ट्रक से जा टकराई।
हादसे के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। कुछ लोगों को मामूली चोट आई है, जिनका मौके पर मौजूद हाईवे एंबुलेंस की मदद से घटनास्थल पर ही प्राथमिक उपचार किया गया।
Korba Road Accident : ट्रक और बस में जोरदार भिड़ंत, हादसे के बाद मची चीखपुकार, घायलों को स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया भर्ती
घटनास्थल पर बारिश और हाथी प्रभावित क्षेत्र होने के कारण सभी यात्रियों को डायल 112 वाहन एवं हाईवे एंबुलेंस की मदद से सुरक्षित स्थान पर लाया गया। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर डायल 112 में तैनात आरक्षक रामसिंह और चालक नीरज पांडेय ने बड़ी सुझबुझ के साथ यात्रियों को दूसरी बस की मदद से उनके गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया गया।