Raipur News : आश्रम छात्रावास के लिए नियुक्त होंगे पालक अधिकारी, आरटीई के निगरानी के लिए अधिकारी बनेंगे मेंटर, कलेक्टर ने आदिवासी विकास एवं शिक्षा विभाग को दिए निर्देश

रायपुर : कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने कहा कि आरटीई के लिए शासकीय अधिकारियों को मेंटर की जिम्मेदारी प्रदान करें। मेंटर संबंधित विद्यार्थियों और पालकों से संपर्क रखेंगे, ताकि शिक्षा प्राप्त करने में किसी प्रकार की कठिनाई न हो। समय सीमा की बैठक में इस संबंध में कलेक्टर ने चर्चा कि।

also read  गरीबो के बजट में लांच हुआ Nokia A95 5G का दमदार स्मार्टफोन ,मिलेगी 5000mAh की तगड़ी बैटरी

इसके अलावा उन्होंने कहा कि ध्वनि प्रदूषण के मामले में जो कार्रवाई की गई है, उसका प्रतिवेदन दें। इस संबंध मंे जो पैरामीटर तय किए गए हैं उससे अधिक सीमा में ध्वनि यंत्रों का उपयोग किए जाने पर कार्रवाई किया जाए।

Raipur News : आश्रम छात्रावास के लिए नियुक्त होंगे पालक अधिकारी, आरटीई के निगरानी के लिए अधिकारी बनेंगे मेंटर, कलेक्टर ने आदिवासी विकास एवं शिक्षा विभाग को दिए निर्देश

कलेक्टर ने आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त को निर्देश दिए कि जिले के सभी आश्रम छात्रावास के पालक अधिकारी नियुक्त किया जाए जो संबंधित छात्रावास का दौरा करें और उसमें जो कमियां पाई जाए उसे पूरी करने के लिए सहायक आयुक्त को सुझाव दे। जिले में वृक्षारोपण की पूरी तैयारी करें और खाद्य बीज के भंडारण पर नजर रखें। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विश्वदीप सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।