सरकारी नौकरी अलर्ट! UIIC में निकलीं 200 पोस्ट, कल से शुरू हो रहे आवेदन

सरकारी नौकरी अलर्ट! UIIC में निकलीं 200 पोस्ट, कल से शुरू हो रहे आवेदन

सरकारी नौकरी: यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (UIIC) भारत सरकार के स्वामित्व में काम करती है। ये भारत की बीमा कंपनी है, जिसका काम वित्त मंत्रालय के नियंत्रण में किया जाता है।

इसी कंपनी में आपको काम करने का मौका दिया जा रहा है। इसमें यूआईआईसी प्रशासनिक अधिकारी स्केल (UIIC Administrative Officer Scale) पर भर्तियां की जा रही हैं। जिसके लिए आवेदन 15 अक्टूबर से शुरू किए जा रहे हैं। इस वैकेंसी के बारे में पूरी जानकारी यहां पर पढ़िए।

कब तक कर सकते हैं आवेदन?

UIIC में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 15 अक्टूबर 2024 से 05 नवंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं, आवेदन की फीस की बात करें तो इसमें General, OBC, और EWS के लिए 1000 फीस रखी गई है। SC, ST और PH कैटेगरी से 250 रुपये फीस ली जाएगी। एग्जाम फीस का भुगतान केवल डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग शुल्क मोड के माध्यम से किया जा सकता है।

इसमें आवेदन करने के लिए उम्र 21 साल से कम नहीं होनी चाहिए और अधिकतम उम्र 31 साल होगी। यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर स्केल I परीक्षा 2024 भर्ती नियमों के अनुसार उम्र में अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।

क्या होनी चाहिए योग्यता?

सभी पोस्ट के लिए अलग-अलग योग्यता मांगी गई है। Administrative Officer (Scale I) Generalists के लिए बैचलर डिग्री होनी चाहिए, जिसमें 60% नंबर होने जरूरी हैं। वहीं, SC और ST कैटेगरी के लिए 55% नंबर होने जरूरी हैं। इसके लिए एग्जाम की तारीख 14 दिसंबर रखी गई है, जिसके एडमिट कार्ड एग्जाम से 10 दिन पहले जारी कर दिए जाएगा।

ऑनलाइन आवेदन में क्या डॉक्यूमेंट्स मांगे गए हैं?

1- UIIC की ऑफिशियल साइट पर जाएं, जहां पर पोस्ट से जुड़ा नोटिफिकेशन होगा।
2- फॉर्म से संबंधित तैयार स्कैन डॉक्यूमेंट्स जिसमें फोटो, साइन, आईडी प्रमाण होना चाहिए।
3- आवेदन पत्र जमा करने से पहले एक बार सभी कॉलम अच्छे से देख लें।
4- अगर पहली बार में ही उम्मीदवार को आवेदन शुल्क जमा करने के लिए बोला जाए तो उसको जमा कर दें।
5- कोई भी कॉलम खाली रहने की स्थिति में आपका फॉर्म पूरा नहीं माना जाएगा।
6- लास्ट में सभी डिटेल को अच्छे से पढ़कर सबमिट कर फॉर्म का प्रिंट निकाल सकते हैं।Insurance: ये है 4 भुजाओं वाला म्‍यूचुअल फंड! सबसे ज्‍यादा इसी में पैसे लगाते हैं निवेशक, बाजार गिरने पर भी नहीं होता नुकसान