रायपुर : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुये कहा कि गिरौदपुरी के महकोनी गांव में 15-16 मई को जैतखाम को क्षति पहुंचाया गया था उसके बाद लगातार धरना प्रदर्शन और 10 तारीख को बलौदाबाजार में विरोध प्रदर्शन हुआ था। प्रदर्शन के दौरान असामाजिक तत्वों ने वाहनों को जलाया, कलेक्टर और एसपी कार्यालय को जलाया, आबकारी विभाग को जलाया और उसके बाद जो पुलिस का आतंक उसी समय से शुरुआत हुई है। जो भी सफेद कपड़े पहने थे उसे दौड़ा-दौड़ाकर मारना पीटना, चमड़ी निकल जाने हद तक के पिटाई की गयी।
also read 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ Samsung का नया मोडल, जहरीले लुक के साथ मिल रहे खतरनाक फीचर्स
शासन और प्रशासन के मिलीभगत बिना इतनी बड़ी घटना नहीं हो सकती। जो बैरिकेंटिग किया गया था उससे लोग रास्ते से जा सकते थे। ना वहां वाटर केनल, न आंसू गैस नही था। प्रत्यक्षदर्शी बता रहे है कि सतनाम भवन की गाड़ियों को पुलिस वाले खुद जलाये है। पूरे छत्तीसगढ़ में विद्वेष फैलाने की यह पहली घटना है। कलेक्टर आफिस का जलना पूरे देश में पहली घटना है। सब जान गये है कि शासन के द्वारा बैठे लोगों के द्वारा सब कराया जा रहा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष के साथ 14 तारीख को गये थे, उस समय लोगों ने बताया कि घर-घर में जाकर पुलिस मारपीट कर रही है और बेवजह तंग भी कर रहे है। उस समय हमने कहा था वास्तव में जो अपराधी है उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही होना चाहिये। जो निरापराध है उनको किसी प्रकार के प्रताड़ना नहीं किया जाना चाहिये। लगातार इस प्रकार से घटनायें हुई। हमने कुछ सवाल किये थे कि जैतखाम जिन्होंने काटा पुलिस जो कह रही है उसके जो मालिक है ठेकेदार है वो भारतीय जनता पार्टी के, जो टेंट लगाया वो भारतीय जनता पार्टी के, जो भोजन के व्यवस्था किया वो भारतीय जनता पार्टी के। एसपी और कलेक्टर से समाज की मीटिंग कराने वाले भारतीय जनता पार्टी के जिला के अध्यक्ष पूर्व विधायक सनम जांगड़े सहित सारे भारतीय जनता पार्टी के लोग हैं। समाचार पत्रों में ये भी आना शुरू हो गया कि आयोजन भोजन की जो व्यवस्था है वो शासकीय तौर पर किया गया था। किस अधिकारी के कहने से किस अधिकारी ने व्यवस्था की इसकी जानकारी भी आ चुका है।
CG News : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पत्रकारों से चर्चा, बोले- बलौदाबाजार की घटना में कांग्रेस नेताओं का नाम लेने पुलिस दबाव बना रही है
राज्य में खाद, बीज, बिजली की किल्लत पर चर्चा करते हुये पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पूरे प्रदेश में न डीएपी मिल रहा है न यूरिया मिल रहा है न ही धान के बीज मिल रहे है और जो बीज मिल रहे है अमानक है। जानकारी भी मिली है वैल्यूएशन 20 परसेंट है। पूरे प्रदेश में बिजली की बेहद कटौती हो रही है आम नागरिक परेशान है और घरेलू उपभोक्ता परेशान है। चूंकि कृषि का सीजन आ गया है किसान भी इससे परेशान है। किसानों को पंप का बिल नहीं आता था उसका भी बिल आ रहा है। बिजली की दर बढ़ा है उससे जबरदस्त बिजली बिल में इजाफा हुआ है। आम जनता परेशान है।