Korba News : कोरबा जिले के कटघोरा के धौराभाटा के समीप नदी पर बने पुल के ऊपर से पानी बह रहा है। निरंतर हो रही बरसात के कारण जलस्तर बढ़ा और नदी के ऊपर से पानी बहता देखकर भी एक युवक ने पुल पार करने की कोशिश की। लेकिन वह तेज धार में बहकर निकलने की कोशिश में मारा गया।
कटघोरा बिलासपुर मार्ग बाधित हो जाने के कारण पुल के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई है। लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि लगातार हुई बारिश के बाद यह स्थिति निर्मित हुई है। जहां नदी के ऊपर पुल बना हुआ है और मुख्य सड़क से जुड़ा हुआ है। अचानक जलस्तर बढ़ने के बाद दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। जहां यात्री बस के अलावा ट्रक , बाइक और कार फंसे हैं और पानी कम होने का इंतजार कर रहे हैं।
यही हाल जिले के पाली विकासखंड के मुंगाडीह गांव की स्थिति रही जहां पानी ने तबाही मचाकर रखी है। हर तरफ लोगों को पानी ही पानी नजर आ रहा है। पानी के तांडव से कई घर बेघर हो गए हैं। लोगों को जगह खाली करना पड़ा। ग्रामीणों को सामान छोड़कर भागना पड़ा। वहीं कई लोग सामान खाली करने में लगे रहे। इस नजारे को देखने राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई और लोग इस दृश्य को अपने मोबाइल में कैद करने लगे।
Korba News : पुल के ऊपर पहुंचा बाढ़ का पानी, वाहनों की लगी लंबी कतार; युवक की बहने से मौत
बताया जा रहा है कि रतनपुर के जलाशय खुटाघाट से पानी का बहाव नदी में आ गया। जिससे ये स्थिति निर्मित हुई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची। घटना स्थल का जायजा लिया।