Festive Season Offers: मिडिल क्लास के बजट में आ गयी डिस्काउंट के साथ Seltos और Honda Elevate से लेकर Hector तक इन SUV पर मिल रहा ऑफर, देखे

Festive Season Offers: जीएसटी 2.0 22 सितंबर से लागू होने वाला है और त्योहारी सीज़न की शुरुआत नवरात्रि से हो रही है। इस साल का त्योहार और भी खास हो सकता है, क्योंकि जीएसटी 2.0 सुधारों के चलते होंडा एलिवेट, एमजी हेक्टर और किआ सेल्टोस जैसे कई लोकप्रिय मॉडल और भी सस्ते हो जाएँगे। आज हम आपको बताएँगे कि आप किन एसयूवी पर कितनी बचत कर सकते हैं।

Redmi K90 Series: 50MP Periscope Telephoto कैमरा और 7100mAh बैटरी से लैस के साथ आ रही Redmi K90 सीरीज, देखे फीचर्स डिटेल्स ?

MG Hector कीमत और फीचर्स

अगर आप एमजी हेक्टर खरीदने की सोच रहे हैं, तो SW एमजी मोटर इंडिया ने हेक्टर और एस्टर एसयूवी के चुनिंदा वेरिएंट्स पर ऑफर्स की घोषणा की है। इस ऑफर के तहत, इस रेंज के हाई-स्पेक वेरिएंट्स में से एक, एमजी हेक्टर शार्प प्रो MT, अब ₹1.88 लाख तक के फायदों के साथ उपलब्ध है। इस ऑफर में ₹1.49 लाख तक के जीएसटी लाभ भी शामिल हैं। इससे इसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹21.13 लाख से घटकर ₹18.99 लाख हो गई है।

Kia Seltos कीमत और फीचर्स

किआ अपने पोर्टफोलियो के चुनिंदा मॉडलों पर छूट दे रही है, जिसमें सेल्टोस पर सबसे ज़्यादा ₹1.75 लाख तक की एक्स-शोरूम छूट मिल रही है। इस सीमित ऑफर में ₹58,000 तक के प्री-जीएसटी बेनिफिट और ₹1.17 लाख तक के फेस्टिव सीज़न बेनिफिट शामिल हैं। इससे इस एसयूवी की एक्स-शोरूम कीमत ₹11.18 लाख से घटकर ₹9.43 लाख हो गई है।

Redmi 15C 5G Phone: 50MP का AI कैमरा और 6000mAh की तगड़ी बैटरी के साथ लांच हुआ Redmi का 5G मॉडल, देखे कीमत ?

Honda Elevate कीमत और फीचर्स

होंडा कार्स इंडिया अपनी पूरी रेंज पर त्योहारी सीज़न में छूट दे रही है और सितंबर में एलिवेट एसयूवी पर सबसे ज़्यादा छूट मिल रही है, जिसमें रेंज-टॉपिंग ZX ट्रिम पर ₹1.22 लाख तक की छूट मिल रही है। VX ट्रिम पर ₹78,000 का त्योहारी डिस्काउंट मिल रहा है, जबकि V ट्रिम पर ₹58,000 तक के फायदे मिल रहे हैं। बेस SV ट्रिम इस सूची में शामिल नहीं है। GST 2.0 लागू होने के बाद, होंडा एलिवेट की कीमत ₹57,500 तक कम हो गई है।