Etah murder: 18 वर्षीय रौनक की घर में धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या, ताऊ वेद प्रकाश घर गए तो उड़े होश

Etah murder: 18 वर्षीय रौनक की घर में धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या, ताऊ वेद प्रकाश घर गए तो उड़े होश

Etah murder:उत्तर प्रदेश के एटा जिले में बुधवार को एक लड़की की उसके घर में अज्ञात लोगों ने गला काटकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्याम नारायण सिंह ने बताया कि कोतवाली देहात क्षेत्र के गदनपुर गांव में 18 वर्षीय रौनक की उसी के घर में किसी ने धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि हत्या की जानकारी पुलिस तथा अन्य लोगों को तब हुई जब रौनक के ताऊ वेद प्रकाश उससे मिलने दोपहर लगभग तीन बजे उसके घर गये तो उसे घर में खून से लथपथ मृत अवस्था में पाया।

वेद प्रकाश ने पुलिस को दी गयी सूचना में बताया कि रौनक एटा स्थित अपने मकान में अकेली रहकर पढ़ाई करती थी। वह लगभग एक बजे कॉलेज से लौटी थी। वेद प्रकाश ने बताया कि रौनक के माता-पिता जिले से बाहर नौकरी करते हैं। हत्या की वजह का पता नहीं चल पाया है। एसएसपी ने बताया कि मामले की जांच के लिए श्वान दस्ते तथा फॉरेंसिक टीम की मदद ली जा रही है।देशभर में वाहन के एकसमान रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू: अब अलग-अलग राज्यों में एक ही रजिस्ट्रेशन से चलाएं गाड़ी