Raipur Crime News : राजधानी में मामूली बात को लेकर आठ बदमाशों ने किया चाकू से हमला, पांच लोग घायल

Raipur Crime News :  राजधानी रायपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। मामूली बात को लेकर मारपीट करने वाले आठ बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल, बदमाशों ने बोर चालू करने में देरी होने को लेकर प्रार्थी और उसके साथ पर हमला किया है। प्रार्थी के शिकायत के बाद पुलिस में आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया है। मामला आमानाका थाना क्षेत्रांतर्गत डूमरतालाब अटल आवास का है।

प्रार्थी 14 जुलाई की रात लगभग साढ़े नौ बजे लाण्ड्री वर्कशॉप में अपने साथी रवि, उमेश और सुनील के साथ बैठा था। वर्कशॉप से लगे मोहल्ला अटल आवास के लडके गोलू जगत, ऋषभ, यशवंत, सूरज नेताम और अन्य जो रोज वहीं बैठे रहते हैं। वे लोग वर्कशॉप के बोर को चालू करने के लिये बोले बोर चालू करने में थोडी देरी हो गई, इससे बदमाशों ने आकर अश्लील गलियां देने लगे। साथ ही वर्कशॉप के शटर को लात मारने लगे।

प्रार्थी और उसके साथी शटर को उठाये उतने में सभी लोग जबरन धक्का मुक्की करते हुये वर्कशॉप में अंदर घुस गए और रवि-उमेश के साथ मारपीट करने लगे। प्रार्थी वहां से बाहर निकल कर अपने मालिक घनश्याम चौधरी को सूचना दिया। इसी दौरान वहीं के अन्य कर्मचारी हर्ष यदु, सोम ध्रुव, अमित तिवारी, अरूण यादव व रूपेश वहां पर आकर बात कर ही रहे थे कि बस्ती से गोलू जगत, ऋषभ, यशवंत, सूरज नेताम, संजय सोनी, आदित्य नाग, जय सोनी और रमाकांत यदु निवासी अटल आवास आकर सभी एक राय होकर लाण्ड्री वर्कशॉप में जबरन घुसकर अपने पास रखे लाठी, डण्डा, नारियल काटने के लोहे के औजार और चाकू से जान से मारने की नियत से मारपीट की।

Raipur Crime News : राजधानी में मामूली बात को लेकर आठ बदमाशों ने किया चाकू से हमला, पांच लोग घायल

इस दौरान अमित को दाहिने कमर और दोनों पैर में, उमेश कुमार को बांये आंख व होंठ में, रूपेश सेन के दाहिने कोहनी व बांये पैर पिडंली में, यश यदु के सिर में तथा सोम ध्रुव के सिर में गंभीर चोट पहुंचाये। इससे वे घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिस पर आरोपियों के खिलाफ आमानाका थाना में अपराध दर्ज किया गया। पुलिस ने मामले में आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपी

 

  • ऋषभ नेताम 27 साल निवासी अटल आवास डूमरतालाब, थाना आमानाका रायपुर
  • सूरज नेताम 32 साल निवासी अटल आवास डूमरतालाब, थाना आमानाका रायपुर
  • विशाल उर्फ गोलू जगत 35 साल अटल आवास डूमरतालाब, थाना आमानाका रायपुर
  • संजय सोनी 32 साल निवासी अटल आवास डूमरतालाब , थाना आमानाका रायपुर
  • आदित्य नाग उर्फ मोनू 22 साल निवासी अटल आवास डूमरतालाब, थाना आमानाका रायपुर
  • यशवंत सोनी उर्फ मोटा 23 साल निवासी अटल आवास डूमरतालाब, थाना आमानाका रायपुर
  • जय सोनी उर्फ छोटू 24 साल निवासी अटल आवास डूमरतालाब, थाना आमानाका रायपुर
  • रमाकांत यदु 25 साल निवासी अटल आवास डूमरतालाब, थाना आमानाका रायपुर