उपचुनाव पर मंथन, CM योगी आदित्यनाथ मंत्रियों के साथ करेंगे थोड़ी देर में बड़ी बैठक
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के नतीजे आने के बाद से ही उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की सियासत गरमाई हुई है. राजनीतिक गलियारों में हर रोज नई सुर्खियां देखने को मिल रही हैं.
एक तरफ दिल्ली में बैठकों का दौर जारी है, तो दूसरी तरफ सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तैयारी के लिए कमर कस ली है. सूबे की दस सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर सीएम योगी ने आज यानी बुधवार को अहम बैठक बुलाई है. 11 बजे होने जा रही इस मीटिंग में मुख्यमंत्री योगी अपने मंत्रियों से चुनाव की तैयारियों के संबंध में फीडबैक लेंगे.
मुख्यमंत्री आवास 5 कालिदास मार्ग पर होने वाली यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है. बैठक में सीएम मंत्रियों से फीडबैक लेंगे और आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. पार्टी लोकसभा चुनावों में अपने खराब प्रदर्शन के बाद अपनी रणनीति पर काम कर रही है.
बैठक के बाद नई दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय से बाहर निकलते वक्त केशव प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बात करने से परहेज किया. एजेंसी के मुताबिक, बीजेपी सूत्रों से पता चला है कि जेपी नड्डा उत्तर प्रदेश बीजेपी प्रमुख भूपेंद्र सिंह चौधरी से भी मुलाकात कर सकते हैं. बता दें कि केशव मौर्य और योगी आदित्यनाथ के बीच के रिश्तों में खटास की चर्चा लंबे वक्त से चल रही है.Rajasthan BSTC Result 2024: इस लिंक से देखें राजस्थान प्री-डीएलएड के परिणाम predeledraj2024.in पर, परिणाम VMOU ने घोषित किया
