CG News : पार्षद का भतीजा लापता था, खोजबीन के दौरान मिली लाश

दुर्ग : कोतवाली थाना अंतर्गत मैथिलपारा वार्ड के पार्षद जीतू महोबिया के भतीजे की लाश रविवार दोपहर शिवनाथ नदी के एनीकट में मिली। युवक शनिवार की शाम परिजनों को बिना बताए घर से चला गया था। हालांकि परिजनों ने किसी भी तरह के विवाद की बात से इंकार किया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है।

CG Budget 2025: विष्णु सरकार कल पेश करेगी अपना दूसरा बजट, कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक आज

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान शुभम महोबिया निवासी मैथिलपारा दुर्ग के रूप में हुई। उसके चाचा वार्ड पार्षद हैं। रविवार दोपहर करीब 3.30 बजे पुलिस को उसकी लाश महमरा एनीकट में मिली। मृतक के परिजनों ने शुभम शनिवार शाम को किसी को बिना बताए घर से चला गया।

छत्तीसगढ़ बोर्ड के 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू, सीएम साय ने परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को दी शुभकामनाएं…

रातभर घर नहीं आने पर सुबह उसकी खोजबीन शुरू की गई। इस बीच उसका सुराग नहीं लगा तो मामले में पुलिस को सूचना दी गई। इस बीच महमरा में एक शव मिलने पर उसकी शिनाख्त कराई गई तो बॉडी शुभम की निकली।