Raipur News : जिले में राशनकार्ड का नवीनीकरण और ई-केवाइसी का काम जल्द पूर्ण करें : कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह

रायपुर : कलेक्टर परिसर स्थित रेडक्रास सभाकक्ष में कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने खाद्य विभाग के योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने जिले में राशनकार्ड नवीनीकरण 01 सप्ताह के भीतर 90 प्रतिशत करने के निर्देश दिए। साथ ही राशनकार्ड सदस्यों के ई-केवाइसी और उनके मोबाईल नम्बर दर्ज करने का कार्य पूर्ण करने कहा। उन्होंने कहा कि राशनकार्ड धारियों को किसी भी प्रकार का समस्या का सामना ना करना पड़े। यह ध्यान रखें कि उचित मूल्य की दुकान नियमित रूप से समय पर खुले।
ALSO READ दर्शको के होश उड़ाने आया Xiaomi का प्रीमियम स्मार्टफोन, मिलेंगे सोच से भी परे फीचर्स और अट्रेक्टिव लुक

बैठक में बताया गया कि सितंबर 2022 की स्थिति में उचित मूल्य दुकानों का भौतिक सत्यापन में खाद्यान्न की कमी पाये जाने पर शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालनकर्ता के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किए गए है। कलेक्टर ने कहा कि अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय द्वारा जिन उचित मूल्य की दुकानों के विरूद्ध आरआरसी जारी किए गए है ऐसी उचित मूल्य दुकानों से तत्काल वसूली की कार्यवाही 01 सप्ताह के भीतर पूर्ण करने किया जाये।

Raipur News : जिले में राशनकार्ड का नवीनीकरण और ई-केवाइसी का काम जल्द पूर्ण करें : कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह

कलेक्टर डॉ. सिंह ने कहा कि निरस्त एवं निलंबित दुकान से संबंधित प्रकरण का तत्काल निराकरण पूर्ण किया जावे तथा पुर्नआबंटन के लिए तत्काल कार्यवाही कर लिया जावे। उन्होंने कहा कि टोल फ्री नंबर, डी. जी. आर. ओ., खाद्य आयोग, जनदर्शन/जन चौपाल में प्राप्त शिकायत का तत्काल निराकरण किया जावे। उन्होंने मासिक निरीक्षण हेतु आबंटित रेण्डम दुकानों की जांच शत प्रतिशत करने के निर्देश दिये गये। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप, खाद्य नियंत्रक श्री भूपेन्द्र मिश्रा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।