CG में शीत लहर का कहर: रायपुर, सरगुजा समेत कई इलाकों में तापमान में भारी गिरावट

CG Weather Update: राजधानी रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के चार संभागों के कई हिस्से शीतलहर की चपेट में हैं. रायपुर के माना एयरपोर्ट में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है. माना में न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रायपुर में न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान अम्बिकापुर में 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार रायपुर शहर में 11 दिसम्बर को धुंध छाए रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

BJP Divisional Incharge List:  बीजेपी ने संभाग प्रभारियों और सह प्रभारियों की सूची जारी की, नए चेहरों को दी गई जिम्मेदारी

इन जिलों में कोल्ड वेव की चेतावनी

मौसम विभाग ने 11 दिसम्बर को प्रदेश के कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर, सरगुजा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर, मुंगेली, कबीरधाम, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, बालोद आदि जगहों में कोल्ड वेव की चेतावनी जारी की है.

बहुमंजिला फ्लैट और दुकानों को बड़ी राहत… छत्तीसगढ़ में जमीन की नई गाइडलाइन दरें जारी, जानिए क्या-क्या बदलाव हुए…

ज्यादातर संभागों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे

मौसम विभाग के अनुसार माना में न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री, बिलासपुर में 9.8 डिग्री, पेंड्रारोड में 8.6 डिग्री, अम्बिकापुर में 5 डिग्री, जगदलपुर में 9.1 डिग्री, दुर्ग में 9 डिग्री और राजनांदगांव में 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं रायपुर में अधिकतम तापमान 29.1 डिग्री सेल्सियस, माना में 28.5 डिग्री, बिलासपुर में 27.4 डिग्री, पेंड्रारोड में 25.6 डिग्री, अम्बिकापुर में 25.3 डिग्री, जगदलपुर में 29.4 डिग्री, राजनांदगांव में 28.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.