जन्माष्टमी से पहले CM योगी पहुंचेंगे मथुरा, कृष्ण नगरी को देंगे 643 करोड़ का तोहफा, जानिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम
मथुरा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जन्माष्टमी से पहले आज मथुरा आएंगे. सीएम योगी 643 करोड़ 25 लाख 30 हजार की 138 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. वहीं 394 करोड़ 23 लाख 86 हजार की 40 परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे.