CM साय ने तराईमाल धाम में माँ बंजारी की पूजा-अर्चना की

CM साय ने तराईमाल धाम में माँ बंजारी की पूजा-अर्चना की

रायगढ़ : सीएम विष्णुदेव साय ने आज रायगढ़ के तराईमाल धाम में माँ बंजारी की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया एवं समस्त प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

मंदिर परिसर में स्थापित पुजारी ब्रह्मलीन श्री रामगोपाल महाराज जी, ब्रह्मलीन अंकुर मालाकार जी, पुजारिन सोनागिरी माता जी की प्रतिमा का भी अनावरण किया, साथ ही स्मारिका का विमोचन किया।

इस अवसर पर माँ बंजारी धाम में विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से कुल 2.51 करोड़ रुपये के विभिन्न निर्माण कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम , ओपी चौधरी , राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह , रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।उप मुख्यमंत्री अरुण साव आज दुर्ग जिले में विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण