रायपुर : केंद्र सरकार ने कर में हिस्सेदारी के रूप में राज्य सरकारों को 1,73,030 करोड़ रुपए जारी किए, जो कि 2024 के दिसंबर महीने में जारी हुए 89,086 करोड़ रुपये के हस्तांतरण से अधिक है. 26 राज्यों को जारी हुई राशि घोषित पैकेज के तहत दी गई है.
जिसमें से छत्तीसगढ़ को कर हस्तांतरण प्रक्रिया में 5895.13 करोड़ रुपए मिले हैं. जिसपर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पीएम नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार जताया है.
X पर ट्वीट करते हुए CM साय ने लिखा कि कर हस्तांतरण प्रक्रिया में छत्तीसगढ़ को ₹5895.13 करोड़ की अग्रिम किश्त जारी करने हेतु यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं माननीया केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी का सहृदय धन्यवाद. यह राशि प्रदेश में पूंजीगत व्यय को गति प्रदान करने के साथ ही, विकसित एवं समृद्ध छत्तीसगढ़ के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. जिससे निश्चित ही प्रदेश में जनहितकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आएगी.
Post Views: 6