Half Bijli Bill Yojana: छत्तीसगढ़ सरकार घरेलू बिजली बिल में आम जनता को राहत देने पर विचार कर रही है। जानकारी के अनुसार राज्य सरकार 100 यूनिट से बढ़ाकर 200 यूनिट तक हाफ बिजली बिल लागू करने की तैयारी में है।
इस संबंध में जब मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, “इंतजार कीजिए।” वहीं, बिजली विभाग ने भी हाफ बिल योजना को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं।
CG Weather Forecast: प्रदेश के इन हिस्सों में तापमान में भारी गिरावट, शीतलहर की चेतावनी
प्रस्ताव मंजूर होने पर घरेलू उपभोक्ताओं को लाभ मिल सकेगा। बता दें कि 1 अगस्त को राज्य सरकार ने हाफ बिल योजना में बड़ा बदलाव किया था। कांग्रेस सरकार के समय लागू 400 यूनिट की सीमा को घटाकर 100 यूनिट कर दिया गया था, जिसका असर लाखों परिवारों पर पड़ा।
