केंद्रीय बजट पर Chhattisgarh के CM साय का बयान.. बोले- Budget 2047 तक देश को विकसित भारत बनाने के लिए है

Raipur News : केंद्रीय बजट पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट आज जारी हुआ है। देश के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश किया है। यह बजट वास्तव में ऐतिहासिक बजट है। कृषि और रोजगार पर विशेष ध्यान दिया गया है।

सीएम साय ने कहा छत्तीसगढ़ के लिए विशेष बात है कि कृषि और रोजगार के क्षेत्र में 1. 52 लाख करोड़ रुपए बजट में प्रावधान किया गया है। निश्चित रूप से कृषि और रोजगार के क्षेत्र में एक नई क्रांति आएगी। इसी क्रम में जनजाति उन्नत ग्राम योजना का शुभारंभ हुआ है। जनजातीय समाज के 63 हजार गांव और पांच करोड लोगों को फायदा होगा। इससे छत्तीसगढ़ के आदिवासी क्षेत्र में क्रांति आएगी। बजट में एक करोड़ गांव के लिए इंटर्नशिप का प्रावधान किया गया है। इस दौरान उन्हें पांच हजार प्रति महीना देने का प्रावधान किया गया है।

केंद्रीय बजट पर Chhattisgarh के CM साय का बयान.. बोले- Budget 2047 तक देश को विकसित भारत बनाने के लिए है

मुख्यमंत्री विष्णु देव ने कहा कि बजट में छात्रों को 10 लाख रुपए का लोन मात्र तीन प्रतिशत में देने का प्रावधान है। रोजगार कौशल विकास के लिए दो लाख करोड़ का स्कीम है। 2.66 लाख करोड़ ग्रामीण विकास के लिए गांव, गरीब, किसान और मजदूर का भला होने वाला है। कुल मिलाकर यह बजट आने वाला 2047 तक इस देश को विकसित भारत के रूप में खड़ा करने का बजट है।