CG NEWS: डोंगरगढ़ के लिए त्रिनेत्र प्रोजेक्ट, कलेक्टर-एसपी ने ली बैठक

CG NEWS: डोंगरगढ़ के लिए त्रिनेत्र प्रोजेक्ट, कलेक्टर-एसपी ने ली बैठक

राजनांदगांव : जिले के डोंगरगढ़  में सुरक्षा और यातायात को सुदृढ़ बनाने कलेक्टर संजय अग्रवाल और एसपी मोहित गर्ग ने व्यापारियों और आम नागरिकों की बैठक ली। इसके साथ ही राजनांदगांव शहर के तर्ज पर डोंगरगढ़ में भी त्रिनेत्र योजना के तहत CCTV कैमरा और ट्रैफिक सिग्नल लगाने के संबंध में बताया गया। इस दौरान उन्हें 3 नए कानून की भी जानकारी दी गई।

त्रिनेत्र प्रोजेक्ट के बारे में कलेक्टर-एसपी ने बताया कि यह बिना किसी शासकीय मद के केवल जन सहयोग से डोंगरगढ़ शहर में भी राजनांदगांव शहर के तर्ज पर CCTV कैमरा और ट्रैफिक सिग्नल लगाया जा सकता है। इसके लिए प्रेरित करते हुए जन सहयोग के लिए अपील की गई। इस योजना की सराहना करते हुए लोगों ने सहयोग करने का भरोसा दिया।

कलेक्टर-एसपी ने बताया कि डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मैया के दर्शन करने आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए और शहर की सुरक्षा व्यवस्था के लिए अपराध डिटेक्शन, रोकथाम में CCTV कैमरे और यातायात व्यवस्था सुचारू ढंग से चलाने के लिए शहर के मुख्य चौक-चौराहों में ट्रैफिक सिग्नल की अहम भूमिका होगी। इसके साथ ही नए कानून में सबूत के रूप में भी इसका महत्व है।​​CG News : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पत्रकारों से चर्चा, बोले- बलौदाबाजार की घटना में कांग्रेस नेताओं का नाम लेने पुलिस दबाव बना रही है