NEET-UG पेपर लीक केस में CBI की बड़ी कार्रवाई, हिरासत में AIIMS के तीन डॉक्टर

NEET-UG पेपर लीक केस में CBI की बड़ी कार्रवाई, हिरासत में AIIMS के तीन डॉक्टर

NEET-UG पेपर लीक मामले में सीबीआई ने अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। आज सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई होनी है। सुनवाई से पहले सीबीआई ने एम्स पटना के तीन डॉक्टरों को हिरासत में लिया है।तीनों ही डॉक्टर्स को पेपर लीक और परीक्षा केंद्र में अनियमितता के चलते हिरासत में लिया गया है।

ये तीनों डॉक्टर 2021 बैच के हैं और इन्हें पूछताछ के लिए सीबीआई ने हिरासत में लिया है। सीबीआई ने डॉक्टर्स के कमरों को सील कर दिया है और उनके लैपटॉप-मोबाइल को भी सीज कर दिया है।

इससे पहले सीबीआई ने दो और लोगों को पेपर चुराने के मामले में गिरफ्तार किया था। आरोपियों की पहचान पंकज कुमार और राजू सिंह के तौर पर हुई है। इन लोगों को बिहार के पटना और झारखंड के हजारीबाग से गिरफ्तार किया गया है।

पंकज कुमार को पेपर लीक माफिया के तौर पर गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि उसने नीट-यूजी के पेपर को राजू की मदद से चुराया था। बुधवार को पटना स्पेशल कोर्ट ने पंकज कुमार को 14 दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया। जबकि राजू को 10 दिन की हिरासत में भेजा गया है।IED blast in Bijapur : नक्सलियों के जाल में फंसे जवान, दो जवान बलिदान; चार घायल