Budget 2024 : दुल्हन की हार और वो मंगलसूत्र, क्‍या बजट में सस्ता होगा सोना?

Budget 2024 : दुल्हन की हार और वो मंगलसूत्र, क्‍या बजट में सस्ता होगा सोना?

Budget 2024 : नई दिल्‍ली. लोकसभा चुनाव 2024 में ‘मंगलसूत्र’ काफी चर्चा में रहा था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी चुनावी रैलियों में कहा था कि अर्बन नक्सल की सोच मां-बहनों का मंगलसूत्र भी बचने नहीं देगी.

वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण आज बजट पेश कर रही हैं और सभी की नजरें अब इस बात पर लगी हुई हैं कि सोने-चांदी को लेकर वित्‍त मंत्री क्‍या घोषणा करती हैं. क्‍या वो कुछ ऐसी घोषणा करेगी जिससे सोना सस्‍ता होगा. पिछले पूर्ण बजट (Budget 2023) में उन्‍होंने सोने पर कस्टम ड्यूटी में कोई कमी नहीं की थी. हां, उन्‍होंने घर में रखे सोने को बेचकर इलेक्‍ट्रॉनिक गोल्‍ड (Electronic Gold) में निवेश करने पर कैपिटल गेन्‍स टैक्‍स (Capital Gains Taxes) छूट जरूर दी थी.

सोना भारत में न केवल निवेश का एक महत्‍वपूर्ण माध्‍यम है, बल्कि यह संपन्‍नता का भी प्रतीक है. भारत में शादी-विवाह की कल्‍पना बिना सोने के हो ही नहीं सकती. पिछले साल सोने की कीमत में 8,379 रुपए (16%) की तेजी आई थी. साल 2023 की शुरुआत में सोना 54,867 रुपए प्रति ग्राम पर था जो 31 दिसंबर को 63,246 रुपए प्रति ग्राम पर पहुंच गया था. अब सोने का रेट 73,840 रुपये पर पहुंच गया है. अब यह देखना होगा कि बजट में सरकार सोने को सस्‍ता करती है या महंगा.

बजट 2023 से निराश हुई थी जेम्स एंड ज्वेलरी इंडस्ट्री
पिछले पूर्ण बजट में सोने पर कस्टम ड्यूटी में कमी करने जैसे मुद्दों सहित इस इंडस्ट्री के अन्य क्षेत्रों को नजरअंदाज कर दिया गया था. इंडस्‍ट्री ने कहा था कि यह फैसला गंभीर रूप से जेम्स एंड ज्वेलरी इंडस्ट्री को नुकसान पहुंचाएगा और कालाबाजारी को बढ़ावा देगा.Union Budget 2024: बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किये क्या-क्या ऐलान, आम आदमी को क्या मिला?