यहां शुरू हुई BSNL 4G सर्विस, फ्री में मिल रहा सिम कार्ड के साथ और भी बहुत कुछ
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने 4G सर्विस को लॉन्च करना शुरू कर दिया है। BSNL ने अपनी 4G सर्विस की शुरुआत तमिलनाडु के तिरुवल्लुवर जिले से की है। कंपनी का दावा है कि BSNL 4G के साथ बेहतर कनेक्टिविटी और नेटवर्क मिलेगा।
BSNL 4G की इस लॉन्चिंग का फायदा सबसे पहले नोचिली, कोलाथुर, पल्लीपेट, थिरुवेल्लावॉयल और पोन्नेरी जैसे इलाकों को मिलेगा। वहीं BSNL के ऑफिसर्स ने इस बात को स्पष्ट किया है कि तमिलनाडु के बाद BSNL 4G सर्विस का लाभ चेन्नई के लोगों के लिए पेश की जाएगी और धीरे-धीरे इस सर्विस को बढ़ाया जाएगा।
ग्राहकों को मिलेगा फ्री सिम कार्ड
मिली जानकारी के मुताबिक, कांचीपुरम और चेंगलपट्टू जिलों के लोगों के लिए भी जल्द ही BSNL 4G सर्विस शुरू की जाएगी। बता दें कि यह लॉन्चिंग BSNL के फेज IX.2 प्रोजेक्ट का हिस्सा है, जो कि यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन (USO) फंड द्वारा फंडेड यानी वित्त पोषित है। इतना ही नहीं कंपनी ‘Make In India’ टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल कर रही है।
इसी के साथ ही ग्राहकों को फिलहाल कंपनी द्वारा फ्री में BSNL के सिम कार्ड भी दिए जा रहे हैं। BSNL से जुड़ने वाले नए ग्राहकों को फ्री में सिम कार्ड दिए जा रहे हैं और मौजूदा ग्राहकों के लिए 4G सिम में फ्री अपग्रेड की सुविधा दी जा रही है।
आपको बता दें कि BSNL का यह लॉन्चिंग ऑफर 20 सितंबर 2024 तक चलेगा। वहीं कंपनी का कहना है कि अगस्त 2024 तक देश के कई हिस्सों में BSNL 4G की सर्विस शुरू करने की योजना है।
BSNL का लक्ष्य अपने यूजर्स की संख्या को बढ़ाना
हाल ही में प्राइवेट कंपनियां Reliance Jio, Airtel और Vodafone Idea ने अपने मौजूदा प्लान्स में बढ़ोत्तरी कर दी है। इन प्राइस हाइक के बाद BSNL तेजी से अपने यूजर्स बेस बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। कंपनी लगातार अपने यूजर्स को बेहतर सर्विस देने के लिए सस्ते और किफायती प्लान्स भी पेश कर रही है।
अपने यूजर्स की संख्या में इजाफा करने की उम्मीद में आगे बढ़ रही BSNL कंपनी ने 4G कनेक्टिवटी के क्षेत्र में भी अब अपने काम की रफ्तार बढ़ा दी है। तमिलनाडु में 4G सर्विस शुरू होने के साथ ही दूसरे राज्यों के यूजर्स को भी अब इसे लेकर उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं।Honda Activa का नया रूप आया मार्किट में ,जानिए फीचर्स ?