पश्चिम बंगाल में बीजेपी का विरोध प्रदर्शन आज, बढ़ाई गई शहर की सुरक्षा, 5 हजार पुलिसकर्मी होंगे तैनात

पश्चिम बंगाल में बीजेपी का विरोध प्रदर्शन आज, बढ़ाई गई शहर की सुरक्षा, 5 हजार पुलिसकर्मी होंगे तैनात

कोलकाता:पश्चिम बंगाल में एक ट्रेनी डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या को लेकर देशभर में विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं कल यानी मंगलवार को ‘नबन्ना प्रोटेस्ट’ के दौरान कोलकाता में जमकर बवाल हुआ। इस दौरान छात्रों को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया। छात्रों के प्रदर्शन पर लाठीचार्ज के बाद बंगाल के बीजेपी चीफ सुकांता मजूमदार ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने बुधवार को बंगाल में 12 घंटे का बंद बुलाया है।

दरअसल, राज्य सचिवालय ‘नबान्न’ तक प्रदर्शनकारियों के पहुंचने के प्रयासों के दौरान मंगलवार दोपहर कई स्थानों पर पुलिस के साथ उनकी झड़पें हुईं तथा कोलकाता और हावड़ा की सड़कों पर बड़े पैमाने पर हिंसा हुई। वहीं इस हिंसा में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हुए, जिनमें वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और महिला प्रदर्शनकारी भी शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि राज्यभर में 200 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं इस प्रदर्शन में 100 से ज्यादा छात्र घायल हुए थे। जिसे लेकर आज बीजेपी ने  12 घंटे हड़ताल व विरोध प्रर्दशन करेगी।

इस प्रर्दशन को लेकर शहर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है और इसके साथ ही 5 हजार पुलिसकर्मी को भी तैनात किया जाएगा। बताया जा रहा है कि, पश्चिम बंगाल के जूनियर्स डॉक्टर्स कोलकाता में बड़ी रैली करेंगे। इसके साथ ही BJP महिला मोर्चा प. बंगाल महिला आयोग के खिलाफ आज भी प्रदर्शन करेगा। वहीं बताया गया कि, मंगलवार को हुए इस प्रदर्शन में छात्रों ने CM ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग को लेकर मार्च निकाला था जिसके बाद कई छात्रों को पुलिस ने  हिरासत में लिया था। वहीं छात्रों को हिरासत में लेने के खिलाफ भाजपा ने आज बंद बुलाया है।जेलों में क्षमता से अधिक कैदियों और अमानवीय व्यवहार पर हाईकोर्ट सख्त, डीजीपी को जारी किया नोटिस